PKL 2025: बेंगलुरु बुल्स की गुजरात पर रोमांचक जीत, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को रौंदा

PKL 2025: बेंगलुरु बुल्स की गुजरात पर रोमांचक जीत, यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को रौंदा

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025) के 12वें सीजन के रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है और लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट की खराब शुरुआत करने वाली बेंगलुरू बुल्स ने वापसी का दौर जारी रखते हुए टॉप-4 में जगह बना ली. वहीं यूपी योद्धाज ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में जगह बनाई. सोमवार 22 सितंबर को इन दोनों ही टीम ने लीग में एक और जीत दर्ज की. लीग के 45वें मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जायंट्स को 28-24 से हराया. वहीं अगले मैच में यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 39-22 से करारी शिकस्त दी, जिससे उन्हें चार हार के बाद पहली जीत मिली.

बेंगलुरू की करीबी जीत

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें सुपर टैकल और डू-ऑर-डाई रेड के दम पर भिड़ीं. कुल सात सुपर टैकल हुए, जिनमें बुल्स ने चार और गुजरात ने तीन अपने नाम किए. बुल्स के आकाश ने सुपर रेड के साथ ऑलआउट से बचाव किया, जबकि योगेश ने निर्णायक डू-ऑर-डाई रेड में श्रीधर को आउट कर जीत पक्की की. बुल्स ने लगातार सुपर टैकल के साथ लीड बनाए रखी, हालांकि गुजरात ने अंतिम मिनटों में फासला दो अंक तक कम किया. लेकिन डिफेंस की एक गलती ने गुजरात की वापसी की उम्मीद तोड़ दी. योगेश और शुभम ने हाई-5 पूरा किया, जिसने बुल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई.

यूपी के आगे थलाइवाज का सरेंडर

वहीं जयपुर में ही यूपी योद्धाज ने शानदार डिफेंस और रेडिंग का प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज को रौंद दिया. कप्तान सुमित सांगवान के नेतृत्व में डिफेंस ने 15 पॉइंट्स हासिल किए, जबकि भवानी राजपूत (6), गगन गौड़ा (7) और शिवम चौधरी (5) ने रेड में कमाल दिखाया. तमिल थलाइवाज के लिए नितेश ने सात पॉइंट्स बनाए, लेकिन कप्तान अर्जुन देसवाल का फुटवर्क कमजोर रहा, जिसके चलते उनकी टीम लगातार तीसरी हार झेलने को मजबूर हुई. यूपी ने पहले हाफ में ही 20-13 की लीड ले ली और दूसरे हाफ में दो ऑलआउट के साथ 30-16 का फासला बना लिया. थलाइवाज ने वापसी की कोशिश की, लेकिन यूपी का डिफेंस और रेडिंग का कॉम्बिनेशन उन पर भारी पड़ा.

पॉइंट्स टेबल का हाल

पॉइट्स टेबल की बात करें तो पहले स्थान पर पुनेरी पलटन है, जिसने 9 मैच में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर दबंग दिल्ली है और उसके भी 12 पॉइंट्स ही हैं. हालांकि, उसने ये पॉइंट्स 7 मैच में ही बटोरे हैं लेकिन पॉइंट्स डिफरेंस के कारण वो पलटन से पीछे है. तीसरे स्थान पर मौजूद हरियाणा स्टीलर्स के भी 8 मैच से 12 पॉइंट ही हैं और वो भी पॉइंट डिफरेंस के कारण तीसरे स्थान पर है. बेंगलुरु के इस जीत से 10 पॉइंट्स हो गए हैं और वो चौथे स्थान पर पहुंच गई. वहीं एक और हार के साथ गुजरात अभी भी सिर्फ 2 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top