
सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय अक्सर देखा जाता है कि लड़के किसी भी तरह से बाइक या स्कूटी चलाने को रोमांच की तरह ले लेते हैं. उन्हें लगता है कि जैसे सड़क उनकी ही है और वे जिस अंदाज में चाहें, वैसे ही गाड़ी दौड़ा सकते हैं. कोई बिना हैंडल पकड़े बाइक चला रहा होता है, तो कोई सीट से खड़े होकर या अजीबोगरीब स्टंट दिखाता है. मानो उन्हें गाड़ी चलाने की आज़ादी से भी ऊपर कोई शक्ति मिली हो, जो उन्हें हर खतरे से बचा लेगी.
इसी तरह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. तस्वीर रेडिट पर शेयर की गई और देखते ही देखते उस पर ढेरों रिएक्शन आने लगे. तस्वीर में एक युवक स्कूटी चला रहा है, लेकिन उसका अंदाज बेहद चौंकाने वाला है.
क्या दिखा तस्वीर में?
वह स्कूटी को इस तरह चला रहा है जैसे अपने घर की आरामकुर्सी पर बैठा हो. उसके पैर आराम से एक-दूसरे पर रखे हुए हैं. एक हाथ से स्कूटी का हैंडल पकड़ा है और दूसरे हाथ में मोबाइल फोन. हैरानी की बात यह है कि उसने हेलमेट तक नहीं पहन रखा.
स्पष्ट है कि युवक को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि वह सड़क पर है, जहां जरा सी चूक किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है. उसके इस व्यवहार से यही झलकता है कि वह सड़क सुरक्षा या अपनी जान की कीमत को जरा भी गंभीरता से नहीं ले रहा.
फूटा लोगों का गुस्सा
इस तस्वीर के साथ पोस्ट में कैप्शन लिखा गया कि यकीन करना मुश्किल है कि ये लोग इस तरह ड्राइविंग करके कैसे जिंदा रह जाते हैं. इस फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स के बीच इसको लेकर बहस छिड़ गई. रेडिट यूजर्स ने युवक की लापरवाही पर नाराज़गी जताई. किसी ने कहा कि ऐसे लोग न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं. तो किसी ने लिखा कि जब तक सड़क पर ऐसे बेपरवाह चालक मौजूद हैं, तब तक दुर्घटनाओं पर पूरी तरह काबू पाना असंभव है.
यहां देखिए पोस्ट
Just cant anymore. How are these people alive driving like this ??
byu/Decent_Art_5443 indelhi
कुछ यूजर्स ने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह युवक मानो स्कूटी पर नहीं बल्कि किसी कैफ़े की कुर्सी पर बैठा हो. वहीं कई लोगों ने सख्त शब्दों में कहा कि ऐसे चालकों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि दूसरों के लिए मिसाल बने. इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सड़क सुरक्षा नियमों को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है.