ED का एक्शन: गोवा में अवैध विदेशी मुद्रा कारोबार का पर्दाफाश, फॉरेक्स नेटवर्क पर कसेगा शिकंजा

ED का एक्शन: गोवा में अवैध विदेशी मुद्रा कारोबार का पर्दाफाश, फॉरेक्स नेटवर्क पर कसेगा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोवा के मापुसा नगरपालिका मार्केट में अवैध विदेशी मुद्रा कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी ने 26 सितंबर 2025 को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत Loja Shamu नामक दुकान पर छापेमारी की और वहां से बड़ी मात्रा में विदेशी और भारतीय करेंसी, दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए.

ED के मुताबिक, यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब गोवा एयरपोर्ट कस्टम्स ने करीब 35,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 29 लाख रुपये) की विदेशी मुद्रा जब्त की थी जांच में जब यह सुराग मिला कि इन पैसों का संबंध मापुसा मार्केट में चल रहे अवैध फॉरेक्स नेटवर्क से है, तो ईडी ने तुरंत टीम गठित कर कार्रवाई की. ED अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान दुकान से करीब 3 लाख की विदेशी करेंसी, 13 लाख की भारतीय नकदी, अवैध फॉरेक्स लेन-देन से जुड़े चैट्सरिकॉर्ड्स और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

बिना अनुमति चल रहा था करोड़ों का कारोबार

मौके पर मिले मोबाइल चैट्स और दस्तावेजों से पता चला है कि दुकान मालिक लंबे समय से बिना किसी वैध अनुमति के विदेशी मुद्रा का लेन-देन कर रहा था. ईडी को शक है कि इस नेटवर्क के जरिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपये तक का अवैध कारोबार किया गया है. जांच एजेंसी अब जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की गहन जांच में जुट गई है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद माना जा रहा है कि गोवा में सक्रिय अवैध फॉरेक्स नेटवर्क कमर टूट गई है. ED ने इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए अपने कमर कस ली है.

जारी रहेगी ईडी कार्रवाई

ED अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान जल्द की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि विदेशी मुद्रा कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. ED ने जनता को भी चेतावनी दी है कि बिना वैध अनुमति के विदेशी मुद्रा का लेन-देन गंभीर अपराध है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top