Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में नया बवाल, तान्या मित्तल पर लगा अमाल मलिक की फोटो को किस करने का आरोप

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में नया बवाल, तान्या मित्तल पर लगा अमाल मलिक की फोटो को किस करने का आरोप

‘बिग बॉस 19’ के घर में कैप्टेंसी की दौड़ शुरू होते ही घर के अंदर का ड्रामा चरम पर पहुंच गया. बिग बॉस ने कैप्टेंसी के लिए बहुत ही दिलचस्प टास्क दिया था. इस टास्क में दो लोगों को एक साथ खेलना था. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में हुए इस टास्क में हर कोई जी-जान लगाता दिखा. लेकिन आज भी घर में सबसे बड़ा टकराव तान्या और वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में पहुंचीं मालती के बीच देखने को मिला.

तान्या मित्तल ने शहबाज के पैर दबाते हुए मालती चाहर की शिकायत की और साथ ही उनके ‘एक्स बॉयफ्रेंड’ से जुड़ी बातें शेयर कीं. तान्या ने कहा कि मालती का लड़कों से बात करने का लहजा उनसे बात करने के लहजे से अलग होता है. इसी दौरान मालती ने अपने मिडल क्लास स्ट्रगल का जिक्र करते हुए बताया कि उनके एयरफोर्स में काम करने वाले पिता की सैलरी मात्र दस हजार थी और फिर नीलम ने भी अपनी गरीबी की बात बताई कि उनके पिता लकड़ी काटते थे. खुद की बात बताते हुए मालती ने तान्या के स्ट्रगल पर भी तंज कसा, उनकी बातों से आहत होकर तान्या ने दोपहर का खाना भी नहीं खाया. जीशान कादरी के मनाने पर भी वह नहीं मानीं.

कैप्टेंसी की जंग में भिड़े कंटेस्टेंट्स

कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले राउंड में नीलम और नेहल को बोर्ड पर पजल सेट करना था और एक-दूसरे को रोकना था. फरहाना इस टास्क की संचालक थीं. टास्क के दौरान नेहल और नीलम में जमकर हाथापाई हुई, जिसमें आखिरकार नेहल ने नीलम को पछाड़कर कैप्टेंसी के लिए नॉमिनेशन हासिल कर लिया.

अशनूर ने भी जीता टास्क

नेहल चुडासमा और नीलम गिरी के बाद अभिषेक बजाज की तस्वीर का पजल बनाने के दूसरे राउंड में अशनूर ने गौरव को हराया, क्योंकि अभिषेक ने अशनूर को विजेता घोषित किया. वहीं, शहबाज और मृदुल के बीच की भिड़ंत में शहबाज की जीत हुई. एक तरफ कैप्टेंसी की रेस चल रही थी, तो दूसरी तरफ तान्या मृदुल से अपनी निराशा व्यक्त करती दिखीं, और खुद को बारहवीं पास बताते हुए उन्होंने ये इच्छा ज़ाहिर की कि वो आगे की पीढ़ी के लिए अच्छा आध्यात्मिक कंटेंट बनाना चाहती हैं.

घर में मचा कोहराम

कॅप्टेन्सी के टास्क के बीच बिग बॉस के घर में तब महा-संग्राम छिड़ गया जब मालती ने खाना न बनाने की जिद पकड़ ली. वो टास्क खत्म होने के बाद ही खाना बनाने पर अड़ी थीं, जबकि नियम के अनुसार खाना पहले बनाया जाता था. उनकी इस जिद पर घर के ज्यादातर लोगों ने उन्हें कहा कि वो गलत कर रही हैं. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट ने अमाल और जीशान के चुप रहने पर भी सवाल उठाए.

मृदुल और मालती के बीच छिड़ी बहस

इस दौरान मृदुल और मालती के बीच भी जबरदस्त बहस छिड़ गई. मृदुल ने मालती पर चीखते हुए कहा कि वो उन्हें इतनी बुरी गाली दे देंगे कि उन्हें शर्म आ जाएगी. अमाल ने भी मालती को समझाने की कोशिश की, लेकिन मालती नहीं मानीं और नीलम ने आटा गूंथने का फैसला किया. मालती की इस बदतमीजी से तंग आकर सभी घरवालों ने उन्हें बॉयकॉट करने का फैसला लिया.

तान्या का ‘शेरनी’ अवतार

कैप्टेंसी टास्क के अंतिम चरण में मालती और तान्या को अमाल का पजल बनाना था. तान्या ने हिम्मत दिखाते हुए कहा, “शेरनी की बेटी हूं ऐसे ही नहीं हारूंगी” उन्होंने मालती के सामने वाले पजल को दूर फेंक दिया और अपने पजल पर लेट गईं, जिससे वो गेम जीत गईं. हालांकि, मालती ने जीत का जश्न नहीं मनाने दिया और सभी घरवालों के सामने उन्हें सनसनीखेज दावा किया कि तान्या ने उनके सामने अमाल की फोटो पर ‘किस’ किया था.

मालती से डर गईं तान्या

तान्या ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि जिन्हें, उन्हें किस करना है, वो बाहर हैं. इस आरोप से तान्या भावुक हो गईं और जीशान से बात करते हुए रोने लगीं. उन्होंने कहा कि वो अब और नहीं झेल सकतीं, खासकर जब बात उनकी फैमिली तथा छोटे भाई पर आती है, और कहा कि ‘मेरा भाई छोटा है, वो मेरे बिना नहीं कर पाएगा’.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top