Jabalpur News: बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, लगा करंट… शरीर से निकलने लगी चिंगारी

Jabalpur News: बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, लगा करंट… शरीर से निकलने लगी चिंगारी

जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया. सड़क निर्माण के दौरान पोल शिफ्टिंग का काम करते वक्त ठेकेदार कंपनी मून इलेक्ट्रिकल का कर्मचारी उदित राज परस्ते बिजली का तेज झटका लगने से खंबे से झूल गया. उसके शरीर से चिंगारी निकलने लगी. यह भयावह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रैपुरा गांव में सड़क निर्माण कार्य के चलते बिजली के खंभों को हटाने का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में कंपनी के कर्मचारी उदित राज परस्ते बिजली की लाइन काटने के लिए खंबे पर चढ़े थे. जैसे ही उन्होंने तार को काटने की कोशिश की, तभी तेज करंट का झटका लगा और उनके शरीर से चिंगारियां निकलने लगीं. कुछ ही पलों में उनका शरीर खंभे से लटक गया. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें करंट से झूलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि उदित राज परस्ते बिजली के खंभे से झूलते हुए तड़प रहे हैं और उनके शरीर से चिंगारियां निकल रही हैं. लोग डर के मारे पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. कुछ लोगों ने स्थिति संभालने के लिए बिजली विभाग को सूचना दी. मौके पर बिजली विभाग और पुलिस की टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कर्मचारी को खंभे से नीचे उतारा गया. गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक झटका इतना तेज था कि शरीर के कई हिस्से बुरी तरह जल गए हैं.

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि पनागर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सुमित अविद्रा ने बताया कि ठेकेदार कंपनी मून इलेक्ट्रिकल ने बिना विभागीय अनुमति के ही पोल शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया था. इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. बिजली विभाग ने ठेका कंपनी के मालिक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.

नहीं फॉलो किए गए प्रोटोकॉल

विभाग का कहना है कि कार्य शुरू करने से पहले बिजली लाइन को डिसकनेक्ट करने की अनुमति लेनी अनिवार्य थी लेकिन कंपनी ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की. यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि ठेके के काम में लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कंपनी की जिम्मेदारी तय की जा रही है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top