Women’s World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से हिली पॉइंट्स टेबल, जानिए क्या है टीम इंडिया का हाल?

Women’s World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से हिली पॉइंट्स टेबल, जानिए क्या है टीम इंडिया का हाल?

India Women vs Australia Women: एक और वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की एक और हार. महिला वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैरतअंगेज जीत दर्ज करने के बाद से ही टीम इंडिया को सफलता नहीं मिल पाई. इस बार अपनी ही जमीन पर टीम इंडिया के पास ये मौका था. ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 में विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम इसके करीब आती हुई भी दिखी लेकिन एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया कि ये खिताब फिलहाल उनसे छीनना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 13वें मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया. इस रिजल्ट का पॉइंट्स टेबल पर भी असर पड़ा लेकिन टीम इ़ंडिया को पोजिशन में फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ.

रविवार 12 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 330 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रन बनाए. इस ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 25 ओवर के अंदर 155 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की बुनियाद रखी. फिर भी भारतीय टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 5 विकेट लिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के 142 रन के तूफानी शतक के दम पर 49 ओवर में 7 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया नंबर-1, कहां है टीम इंडिया?

ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप में ये तीसरी जीत थी. इस तरह उसके 4 मैच के बाद 7 पॉइंट्स हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 4 में से 3 मैच जीते, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और इसके चलते अंक बांटने पड़े थे. मगर भारत पर मिली जीत के सात उसने पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया. मौजूदा चैंपियन ने इंग्लैंड (6) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. इंग्लैंड ने हालांकि अभी तक 3 ही मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं.

वहीं टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार थी. इससे पहले उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शिकस्त मिली थी. मगर पिछले मैच की हार की तरह इस बार की हार का भी पॉइंट्स टेबल में उसकी पोजिशन पर कोई असर नहीं पड़ा और 4 मैच से 4 पॉइंट्स के साथ वो अभी भी तीसरे स्थान पर है. हालांकि, उसका नेट रनरेट काफी गिरा है लेकिन चौथे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका की तुलना में ये अभी भी काफी अच्छा है. मगर सोमवार 13 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का मैच बांग्लादेश से है और यहां जीत के साथ वो भारत से आगे निकल सकती है.

पाकिस्तान सबसे नीचे बरकरार

बाकी टीम की बात करें तो टॉप-4 के अलावा बाकी चार टीम के 2 से ज्यादा पॉइंट्स नहीं हैं. पांचवें स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 3 मैच से 2 पॉइंट्स हैं. वहीं बांग्लादेश के भी इतने मैच से इतने ही पॉइंट्स हैं लेकिन नेट रनरेट के फर्क के कारण वो छठे स्थान पर है. श्रीलंका के 3 मैच से सिर्फ एक पॉइंट है, जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होने के चलते मिला था. टीम ने 3 में से 2 मैच गंवाए हैं और सातवें स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है, जिसका खाता अभी तक नहीं खुला है. फातिमा सना की टीम ने सभी 3 मैच गंवाए हैं और 0 पॉइंट के साथ 8 टीम में सबसे आखिरी स्थान पर है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top