टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर नीली जर्सी में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से पर्थ में वनडे सीरीज के साथ उनकी फिर से क्रिकेट एक्शन में वापसी हो रही है. (Photo: PTI)
विराट की वापसी ने इस सीरीज को पहले से भी ज्यादा रोचक और रोमांचक बना दिया है. खास तौर पर वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाफ विराट का हालिया प्रदर्शन जैसा रहा है, उससे तो यही उम्मीद है कि वो फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बरसाएंगे.
(Photo: PTI)
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर फॉर्मेट में विराट का बल्ला चला है लेकिन पिछले लगातार 5 वनडे मैच में तो स्टार बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाकर ही दम लिया है. इस दौरान उनके स्कोर कुछ ऐसे रहे हैं- 84, 54, 85, 56, 54. (Photo: PTI)
यानि कुल मिलाकर विराट ने पिछली 5 वनडे पारियों में ही विराट ने 66 से ज्यादा की औसत से 333 रन बनाए हैं. मगर इन स्कोर को देखकर एक बात समझ आती है कि लगातार 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने विराट को शतक लगाने से भी रोका है, जो कि कोई आसान बात नहीं है. (Photo: PTI)
ODI में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने वाले विराट भी चाहेंगे कि लगातार 5 बार 100 का आंकड़ा पार करने के बाद आखिरकार छठी बार वो सेंचुरी लगा ही दें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही 8 शतक लगा चुके विराट क्या इसमें सफल होंगे या उनका 50 लगाने का सिलसिला भी टूट जाएगा, इसका फैसला पर्थ में होगा. (Photo: PTI)