MP: बच्चा चोरी के शक में युवक को पकड़ा, खंभे से बांधकर पीटते रहे लोग… अब होगा ये एक्शन

MP: बच्चा चोरी के शक में युवक को पकड़ा, खंभे से बांधकर पीटते रहे लोग… अब होगा ये एक्शन

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत नेहरू बस्ती में दो वक्त की रोटी की तलाश में निकले युवक के साथ लोगों ने बच्चा चोरी के शक में बेरहमी से मारपीट कर दी. दरअसल, बिहार से काम की तलाश में आए एक युवक को बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और खंभे से बांधकर बेरहमी से मारपीट की गई. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक से जबरन बच्चा चोरी की बात कबूल कराने की कोशिश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जो सिंगरौली जिले के जयंती नेहरू बस्ती का बताया गया. वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक को बांधकर बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे. वहीं पुलिस का कहना है की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाया. जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि युवक विक्षिप्त जैसा प्रतीत हो रहा है और वह अपनी पहचान या आने का कारण ठीक से नहीं बता पा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह बात स्पष्ट हुई है कि बच्चा चोरी का आरोप पूरी तरह निराधार है. पुलिस ने युवक को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

काम की तलाश में आया था युवक

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में खुद कार्रवाई करने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में बिना जांच के किसी पर हमला करना कानूनन अपराध है. स्थानीय लोगो का कहना है कि बिहार के गया जिले से आए कुछ लोगों को लेकर इलाके में अफवाह फैली थी कि वे बच्चा चोरी की फिराक में घूम रहे हैं. इसी अफवाह के चलते लोगों ने युवक को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि युवक गया, बिहार से अपने सात साथियों के साथ सिंगरौली काम की तलाश में आया था. वह इलाके में मजदूरी की खोज में घूम रहा था, तभी कुछ लोगों ने शक के आधार पर उसे रोक लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

युवक ने पुलिस को बताया कि वह घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बिहार से रोज़ी-रोटी की तलाश में सिंगरौली आया था. लेकिन अफवाहों की वजह से उसे बच्चा चोर समझ लिया गया और लोगों ने बिना किसी जांच के उसे हिंसा का शिकार बना दिया. पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी लोग इस घटना में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit