
चीता धरती पर सबसे तेज़ दौड़ने वाला जानवर माना जाता है. उसकी रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं. जब वह दौड़ता है, तो लगता है जैसे हवा भी पीछे छूट गई हो. अगर किसी दिन चीते की नजर किसी शिकार पर पड़ जाए, तो उस जानवर की किस्मत तय हो जाती है. चाहे शिकार कितनी भी कोशिश कर ले, चीते के सामने कोई टिक नहीं पाता. उसकी गति और फुर्ती इतनी जबरदस्त होती है कि कुछ ही पलों में वह अपने शिकार को धर दबोच लेता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक बार फिर चीते की रफ्तार का सबूत पेश करता है. वीडियो में एक हिरण जंगल में आराम से टहलता दिखता है. सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, लेकिन तभी झाड़ियों के पीछे छिपा एक चीता उसकी हर हरकत पर नजर रख रहा होता है. जैसे ही हिरण थोड़ा आगे बढ़ता है, चीता बिजली की तरह झपट पड़ता है.
चीते और हिरण में हुई Chase की रेस
चीते की गति इतनी तेज़ होती है कि कुछ ही सेकंड में वह कई मीटर की दूरी तय कर लेता है. हिरण भी अपनी जान बचाने के लिए पूरी ताकत से दौड़ता है. उसकी छलांगें लम्बी और तेज़ होती हैं, लेकिन चीता धीरे-धीरे फासला कम करता जाता है. यह नजारा इतना रोमांचक होता है कि देखने वाला भी सांसें रोक ले. हिरण हर संभव कोशिश करता है बच निकलने की, पर चीते की फुर्ती के आगे उसका हर प्रयास नाकाम साबित होता है.
जंगल के इस chase में पल-पल हालात बदलते हैं. कभी लगता है हिरण निकल जाएगा, तो कभी चीता और करीब आ जाता है. लेकिन आखिरकार वही होता है जो हमेशा होता है. कुछ ही पलों में चीता अपने शिकार तक पहुंच जाता है और उस पर झपट पड़ता है. तेज़ी से छलांग लगाकर वह हिरण को ज़मीन पर गिरा देता है. इसके बाद हिरण छटपटाता है, पर चीते की पकड़ से बचना असंभव होता है.
यहां देखिए वीडियो
High speed chase
pic.twitter.com/zTs3gAWSOF
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) October 16, 2025
चीता अपनी मज़बूत जबड़ों से हिरण की गर्दन दबोच लेता है और कुछ ही देर में उसका संघर्ष खत्म हो जाता है. यह दृश्य जितना भयानक है, उतना ही प्राकृतिक भी. जंगल का यही नियम है, जिसकी गति, ताकत और चाल सबसे तेज, वही जीवित रहता है. यह दृश्य चीते की शिकारी प्रवृत्ति और उसकी असाधारण गति का शानदार उदाहरण है.
इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @TheeDarkCircle नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. अब तक इसे 82 हजार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में सिर्फ एक शिकारी और एक शिकार की कहानी नहीं दिखती, बल्कि यह हमें प्रकृति के संतुलन की याद भी दिलाती है. जंगल में हर जीव अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ता है. चीते की रफ्तार उसकी ताकत है, तो हिरण की फुर्ती उसकी ढाल. लेकिन जब ये दोनों आमने-सामने आते हैं, तो अक्सर ताकत जीतती है.