त्योहारों से पहले नोएडा में मिलावटखोरों पर एक्शन, 100 KG पनीर और 450 KG खोया नष्ट

त्योहारों से पहले नोएडा में मिलावटखोरों पर एक्शन, 100 KG पनीर और 450 KG खोया नष्ट

खाद्य विभाग की सख्ती के बाद भी मिलावटखोर लगातार मिलावटी व दूषित खाद्य पदार्थों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खपाने का प्रयास कर रहे हैं. गुरुवार को भी विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिलावटी और दूषित पनीर और खोया पकड़ा है. टीम ने 100 किग्रा पनीर और 450 किग्रा खोया को मौके पर नष्ट कराया. खोया अलीगढ़ से दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा था. नष्ट कराए गए पनीर और खोया का एक-एक नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल गुप्ता और अमर बहादुर सरोज की टीम ने सूरजपुर स्थित सोनू पनीर भंडार की जांच की. यहां से पनीर व खोया का एक-एक नमूना लिया गया है. 100 किग्रा पनीर दूषित अवस्था में मिला, जिसे तत्काल मौके पर नष्ट कराया गया.

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल और रविन्द्र वर्मा की टीम ने जेवर टोल प्लाजा पर अलीगढ़ से आ रहे एक वाहन को रोका. वाहन कौशल कुमार शर्मा का था, जिसमें खोया था. मौके पर की गई जांच में खोया मानकों पर खरा नहीं उताया. नमूना लेने के बाद 450 किग्रा खोया को वहां नष्ट करा दिया गया.

उन्होंने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ वाद दायर किया जाएगा. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती ने दनकौर स्थित शिव नमकीन भंडार से नमकीन का एक नमूना लिया है. उन्होंने बताया कि दिवाली तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit