बिहार चुनाव: मढ़ौरा सीट पर निर्दलीय अंकित कुमार को NDA का समर्थन, LJP-R प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द

बिहार चुनाव: मढ़ौरा सीट पर निर्दलीय अंकित कुमार को NDA का समर्थन, LJP-R प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा विधानसभा सीट से एलजेपी (रामविलास) की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी सीमा सिंह की नामांकन को रद्द होने के बाद एनडीए ने अहम कदम उठाया है. एनडीए गठबंधन में अब अंकित कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है. यह जानकारी शनिवार की शाम राजधानी में आयोजित एनडीए के एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई.

इस दौरान एलजीपी (आर) के जमुई से सांसद अरुण भारती ने बताया कि मढ़ौरा विधानसभा में अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन तकनीकी कारणों से निरस्त हो गया था. अब हम लोग अंकित कुमार को समर्थन दे रहे हैं. इनमें चिराग पासवान के विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की छवि दिखती है. एनडीए इनको समर्थन देगा और चुनाव जीतने में पूरी मदद करेगा.

अंकित कुमार को एनडीए का समर्थन

वहीं जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अरुण भारती ने उनके पृष्ठभूमि की चर्चा की थी. साथ ही साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि एनडीए अति पिछड़ा समुदाय के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को आत्मसात करने वाला गठबंधन है. आज की स्थिति में जब जननायक कर्पूरी ठाकुर पैदा नहीं हो सकते, उनका राजनीतिक अपमान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में यह निर्णय लिया गया कि अंकित कुमार को एनडीए समर्थन देगा.

मढ़ौरा की जनता देगी जवाब

मढ़ौरा विधानसभा से अतिपिछड़ा का बेटा अंकित कुमार को समर्थन दिया गया है. वहीं जननायक का जो लोग अपमान कर रहे हैं, उनको कारगर जवाब मढ़ौरा की जनता देगी. इसी कारण से हम लोगों ने अंकित कुमार का समर्थन किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में एक स्पष्टता दिख रही है. जनता विकास के लिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश के साथ मन बना कर आगे बढ़ चुकी है. इस क्रम में मढ़ौरा की सीट पर एक परिवार लगातार पांच बार से सत्ता में है. अब एनडीए की सभी पार्टियों ने अंकित कुमार समर्थन देने का फैसला किया है.

अंकित कुमार ने परिवारवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

आज सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि वह अपना पूर्ण समर्थन अंकित कुमार को देंगे. अंकित कुमार ने परिवारवाद के खिलाफ मढ़ौरा में मुहिम छेड़ी है. जिसमें पूरी तरह से एनडीए चट्टान की तरह उनके पीछे खड़ा है. हमें पूरा विश्वास है कि इतिहास बनेगा और बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मढ़ौरा में ही कुशासन का अंत होगा और यहां का एक गरीब किसान का बेटा इस बार मढ़ौरा का प्रतिनिधित्व करेगा.

एलजेपी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच चिराग पासवान की है. अंकित कुमार किसान के बेटे हैं, पिछड़े समाज से हैं और बिहार को फर्स्ट बनाने के लिए निकले हैं. उनको आज हम सब समर्थन दे रहे हैं. एनडीए का पूरा समर्थन है.

सीमा सिंह का नामांकन मढ़ौरा से रद्द

वहीं प्रत्याशी अंकित कुमार ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, अति पिछड़ा का बेटा हूं. हमको चिराग पासवान ने अपना समर्थन दिया है. एनडीए परिवार ने अपना समर्थन दिया. इसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद है. बता दें कि इसके पहले सीमा सिंह का नामांकन मढ़ौरा से रद्द हो गया था. सीमा सिंह एलजेपी रामविलास की टिकट पर अपनी चुनावी दावेदारी को पेश कर रही थीं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit