बहस, रेकी…फिर एसिड अटैक, जानिए दिल्ली में DU छात्रा पर हमले की पूरी टाइमलाइन

बहस, रेकी…फिर एसिड अटैक, जानिए दिल्ली में DU छात्रा पर हमले की पूरी टाइमलाइन

देश की राजधानी दिल्ली में एसिड अटैक के मामले से सनसनी फैल गई है. आरोपियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा को निशाना बनाया है. इस हमले में छात्रा के दोनों हाथ झुलस गए हैं. फिलहाल घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं ये हमला कब और कैसे हुआ.

क्या है पूरा मामला

दरअसल दिल्ली के अशोक विहार इलाके में लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास रविवार को एक छात्रा (20) पर उसका पीछा कर रहे एक युवक और उसके साथियों ने तेजाब फेंक दिया, जिससे उसके हाथ जल गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई, जब पीड़िता एक्स्ट्रा क्लास के लिए अपने कॉलेज की ओर जा रही थी. वह एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह के मुताबिक आरोपी और उसके दो साथियों ने मोटरसाइकिल से पीछा करके पहले उसे रोका, फिर उस पर हमला कर दिया. मुख्य आरोपी की पहचान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है, जहां पीड़िता भी रहती है. जितेंद्र के साथ इशान और अरमान भी थे.

छात्रा के दोनों हाथ झुलसे

छात्रा के बयान के मुताबिक, इशान ने अरमान को एक बोतल थमाई, जिसने उस पर तेजाब फेंक दिया. बयान के अनुसार, छात्रा ने अपना चेहरा बचाने के लिए हाथ ऊपर उठाए, जिससे उसके दोनों हाथ झुलस गए. बयान में कहा गया है, हमले के तुरंत बाद तीनों युवक मौके से भाग गए. छात्रा को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां से पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया.

पीड़िता ने दिया बयान

दिल्ली में हुई एसिड अटैक की घटना में पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कॉलेज जा रही थी, तभी तीन लड़कों- जितेंद्र, ईशान और अरमान ने मुझ पर तेजाब फेंका. वह मुझे पहले से ही फॉलो कर रहे थे. पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र शादीशुदा है और उसकी बीबी भी उसे ऐसे कामों को करने के लिए फोर्स करती है. मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाए.

कई महीनों से कर रहा था पीछा

अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि जितेंद्र कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था और लगभग एक महीने पहले दोनों के बीच कथित तौर पर जबरदस्त बहस हुई थी, जिसके बाद वह छात्रा को और परेशान करने लगा था. क्राइम ब्रांच की एक टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य एकत्र किए.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं (जिनमें तेजाब हमले से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है.

कॉलेज फिर दर्ज कराएगा शिकायत

वहीं लक्ष्मीबाई कॉलेज के प्रॉक्टर मनराज गुज्जर ने इस मामले में पर कहा कि हमें पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली थी कि हमारे कॉलेज की छात्रा के ऊपर एसिड अटैक हुआ है. छात्रा की पूरी जानकारी अभी नहीं है क्योंकि कॉलेज बंद था. जब कॉलेज खुलेगा तब छात्रा की पूरी जानकारी मिल सकेगी. हम भी पुलिस को अपनी तरफ से लिखित शिकायत देंगे.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit