बिहार के वैशाली में तेज प्रताप यादव का भारी विरोध, RJD समर्थकों ने खदेड़ा, जमकर लगाए लालू-तेजस्वी के नारे

बिहार के वैशाली में तेज प्रताप यादव का भारी विरोध, RJD समर्थकों ने खदेड़ा, जमकर लगाए लालू-तेजस्वी के नारे

बिहार के वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव को भाड़ी विरोध का सामना करना पड़ा. RJD समर्थकों ने तेज प्रताप के सामने लालटेन छाप जिंदाबाद, तेजस्वी यादव, लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. आक्रोशित समर्थकों ने तेज प्रताप के काफिला को कुछ दूर तक खदेड़ कर भगाया.

तेज प्रताप यादव बुधवार को महनार विधानसभा क्षेत्र के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के पक्ष में वोट मांगने और जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. तेज प्रताप ने सभा को संबोधित किया. हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे लेकिन समय ज्यादा होने के कारण हेलीकॉप्टर तेज प्रताप को उतार कर फिर उड़ान भर लिया.

राजद के गुंडों हम लोगों पर पत्थर चलाया- जय सिंह राठौड़

इसके बाद तेज प्रताप रोड गाड़ी से ही सभा स्थल पहुंचे और रोड गाड़ी से ही अपने क्षेत्र महुआ के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान RJD के समर्थकों ने तेज प्रताप के खिलाफ नारेबाजी किया और जमकर विरोध किया. पूरे घटना को लेकर महनार विधानसभा के जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार जय सिंह राठौड़ ने बताया कि जनसभा के दौरान हम लोगों को कुछ दिक्कत नहीं हुआ.

सभा कर कर लौट रहे थे तब राजद के चार-पांच गुंडे द्वारा हम लोगों के गाड़ी के ऊपर पत्थर चलाया गया और नारेबाजी की गई. जय सिंह राठौड़ ने पूरा आरोप यहां के RJD कार्यकर्ता पर लगाया है और साजिश की तहत घटना को अंजाम देने की बात कही है.

‘RJD जंगल राज स्थापित करना चाहता है’

जय सिंह ने यह भी कहा है कि 15 से 16 करोड़ रुपए में टिकट खरीदा है. 5 से 6 करोड़ रुपया चुनाव में खर्च करेगा. लोगों को पैसा बांटेगा. दारू देगा और जीत नहीं होगी तो इसी तरीके का हमला करवाएगा. जंगल राज स्थापित करना चाहता है लेकिन ऐसा होगा नहीं जनता सब जान चुकी है. हम प्रशासन से सुरक्षा का मांग करते हैं.

रिपोर्ट- संजीत कुमार, वैशाली

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit