भूटान के लिए उड़ान भरी थीं निर्मला सीतारमण, सिलीगुड़ी में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें पूरा मामला

भूटान के लिए उड़ान भरी थीं निर्मला सीतारमण, सिलीगुड़ी में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें पूरा मामला

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भूटान जाने वाले विमान की सिलीगुड़ी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते ऐसा किया गया. वित्त मंत्री दिल्ली से उड़ान भरी थीं लेकिन खराब मौसम के कारण उनके विमान को सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. विमान सुरक्षित लैंड किया. वह रात भर सिलीगुड़ी में रुकेंगी.

वहीं, शुक्रवार को मौसम ठीक होने के बाद फिर से वो भूटान के लिए रवाना होंगी. सीतारमण 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक भूटान की आधिकारिक यात्रा पर आर्थिक मामलों के विभाग के भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं. भूटान के साथ भारत के आर्थिक, वित्तीय और विकासात्मक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

सीतारमण ऐतिहासिक मठ का दौरा करेंगी

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, वित्त मंत्री अपने आधिकारिक दौरे की शुरुआत ऐतिहासिक सांगचेन चोखोर मठ के दर्शन से करेंगी. यह मठ 1765 में स्थापित हुआ था और उन्नत बौद्ध अध्ययन में संलग्न 100 से अधिक भिक्षुओं का निवास स्थान है. यात्रा के दौरान वह भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही कई प्रमुख परियोजनाओं का अवलोकन करेंगी.

इनमें कुरिचू जलविद्युत संयंत्र बांध और पावरहाउस, ग्यालसुंग अकादमी, सांगचेन चोखोर मठ और पुनाखा द्ज़ोंग शामिल हैं. सीतारमण भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगी. वह भूटान के वित्त मंत्री लेके दोरजी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी, जिसमें भारत-भूटान आर्थिक और वित्तीय सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी.

CSI मार्केट भी जाएंगी वित्त मंत्री

सीतारमण कुटीर एवं लघु उद्योग (CSI) बाजार का भी दौरा करेंगी, जहां वह भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करते हुए लेनदेन देखेंगी, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते डिजिटल और वित्तीय संपर्क को दर्शाता है. सीतारमण की यह यात्रा भूटान के साथ भारत की स्थायी साझेदारी को रेखांकित करती है, जो आपसी सम्मान, विश्वास और क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि के लिए साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit