Viral Video: चलती स्कूटी पर खड़े होकर बंदा दिखा हीरोपंती, 1 सेकंड में निकल गई सारी हवा

Viral Video: चलती स्कूटी पर खड़े होकर बंदा दिखा हीरोपंती, 1 सेकंड में निकल गई सारी हवा

रात की सन्नाटे में दो लड़कों ने अपनी स्कूटी पर ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जो उनके लिए भारी पड़ गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूटी चला रहा है जबकि दूसरा उसके पीछे खड़ा होकर तरह-तरह के खतरनाक करतब दिखा रहा है. देखने वालों के लिए यह दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है, लेकिन हकीकत में यह जानलेवा साबित हुआ.

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दोनों युवक रात के समय सड़क पर बेखौफ स्कूटी दौड़ा रहे हैं. स्कूटी की रफ्तार काफी तेज है और पीछे खड़ा युवक लगातार बैलेंस बनाते हुए स्टंट कर रहा है. कभी वह झुककर खड़ा होता है तो कभी दोनों हाथ फैलाकर किसी हीरो की तरह पोज़ देता है. सामने से गुजरते वाहनों को नजरअंदाज कर वह अपनी जान जोखिम में डालकर खुद को स्टाइलिश दिखाने की कोशिश करता है.

क्या हुआ कैमरे में रिकॉर्ड

इस खतरनाक खेल का वीडियो उनके ही किसी साथी ने पीछे से मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया. वीडियो देखने से लगता है कि पीछे खड़ा युवक खुद पर पूरा भरोसा रखता है और उसे जरा भी डर नहीं है कि जरा सी गलती उसे चोट पहुँचा सकती है. कई बार उसका बैलेंस बिगड़ता है, लेकिन वह स्कूटी चला रहे दोस्त को पकड़कर खुद को संभाल लेता है. हर बार वह इसे मज़ाक की तरह लेता है, मानो कुछ हुआ ही न हो. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वो होता है जिसका डर हर समझदार इंसान को होता.

अचानक पीछे खड़े लड़के का संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाता है. वह खुद को बचाने के लिए स्कूटी चला रहे दोस्त पर गिर पड़ता है. इससे स्कूटी का कंट्रोल पूरी तरह छूट जाता है. तेज़ रफ्तार में स्कूटी फिसलती हुई सड़क पर गिर जाती है और दोनों लड़के उछलकर दूर जा गिरते हैं. कुछ ही पल में उनका यह मज़ेदार स्टंट भयानक हादसे में बदल जाता है.

यहां देखिए वीडियो


;
गिरते वक्त स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है. सड़क पर दोनों युवक दर्द से कराहते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि वीडियो में उनके घायल होने की पूरी स्थिति साफ नहीं दिखती, लेकिन यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इतनी तेज रफ्तार में गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आई होंगी. कुछ राहगीर पास से गुजरते दिखते हैं, जो रुककर यह देखने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्या हुआ.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit