मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ा मिनी मेट्रो, मौके पर दो ने तोड़ा दम; 3 घायल

मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ा मिनी मेट्रो, मौके पर दो ने तोड़ा दम; 3 घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र स्थित पिपली अमरपुर गांव के समीप रविवार दोपहर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. जिसमें ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और मिनी मेट्रो वाहन आमने-सामने भिड़ गए. टक्कर होते ही मिनी मेट्रो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई. घटना स्थल की भयावहता इतनी थी कि आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर आ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिनी मेट्रो में पांच लोग सवार थे, जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक सूचना मिलते ही तत्काल डिलारी थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घायलों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत अस्पताल भिजवाया गया. मृतकों की पहचान के लिए कार्यवाही की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

फरार हो गया ट्रैक्टर ड्राइवर

हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, लापरवाही या ओवरलोडिंग को हादसे की वजह मान रही है. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट कारण सामने आएगा. डॉक्टरों के अनुसार, तीनों घायलों का इलाज डिलारी के निजी अस्पताल में चल रहा है. दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

हादसे के बाद लग गया जाम

डॉक्टरों ने बताया कि सिर व शरीर में गंभीर चोटें होने के कारण इलाज में कठिनाई हो रही है. इलाज में पूरी सावधानी बरती जा रही है. हादसे के चलते घटनास्थल पर एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ नियंत्रित कर आवागमन सुचारू कराया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है. ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit