बिहार के जंगलराज में गैंगस्टर्स ने अपहरण, हत्या और राजनीतिक संरक्षण से जुर्म का बड़ा साम्राज्य बनाया. इम सफेदपोश माफियाओं में कामदेव सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, सूरजभान सिंह, छोटन-मुन्ना शुक्ला, आनंद मोहन, पप्पू यादव, अनंत सिंह और बबलू श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं. जानते हैं 1947-2025 तक बिहार में अपराध के बदलते रूप और राजनीतिक नेक्सस की अनकही दास्तान.