
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को टी20 मेन्स वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल दिल्ली पहुंच चुकी हैं. काशी में आज आस्था और अद्भुत दृश्य का संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा. आज पूरे धूमधाम के साथ देव दीपावली मनाई जाएगी. पूरे वाराणसी के घाट दीपों की पंक्तियों से जगमगा उठेंगे. पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं लिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर इसके विरोध में उतर आई हैं और उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा वोटर लिस्ट झूठी है तो फिर सरकार भी झूठी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. आज बूथों पर चुनाव आयोग की टीमें पहुंचेंगी. देश-दुनिया से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…