वैशाली के हॉस्टल में 7 साल के बच्चे की हत्या, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा… बवाल के बाद पुलिस तैनात

वैशाली के हॉस्टल में 7 साल के बच्चे की हत्या, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा… बवाल के बाद पुलिस तैनात

बिहार के वैशाली ज़िले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. गोपालपुर चौक स्थित ज्ञान निकेतन कोचिंग हॉस्टल में रहने वाले 7 साल के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बच्चे का शव खून से लथपथ हालत में कमरे से मिलने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई.

मृत बच्चे की पहचान बेलसर ओपी के कल्याणपुर गांव निवासी अर्जुन ठाकुर, पिता रामशंकर ठाकुर, के रूप में हुई है. अर्जुन पढ़ाई के लिए इस हॉस्टल में रह रहा था. परिजनों के अनुसार उसके शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान थे और गला भी काटा गया था. परिजन घटना को पूरी तरह हत्या मान रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

खबर फैलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में हॉस्टल पहुंच गए. गुस्साए लोगों ने हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद कोचिंग हॉस्टल के वाहन पर हमला कर उसे ईंट-पत्थरों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि मौके पर पहुंचे पुलिस बल पर भी पथराव शुरू कर दिया. जिससे कई पुलिसकर्मियों को बचाव में पीछे हटना पड़ा.

लोगों का शांत करने पुलिस तैनात

स्थिति को काबू में करने के लिए आसपास के कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल मौके पर तैनात किया गया. लालगंज एसडीपीओ ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने भी भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत की.

पुलिस जांच में जुटी

एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि मामले में हॉस्टल संचालक सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. जिससे हत्या से जुड़े सुराग मिल सकें. इसके अलावा एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और वैज्ञानिक तरीके से घटनास्थल की जांच कर रही है. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. क्षेत्र में फिलहाल पुलिस बल तैनात है ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit