मुजफ्फरपुर में सरेआम गोलीकांड… महिला टीचर की हत्या कर भागे बदमाश, भाई संग बाइक से लौट रही थी घर

मुजफ्फरपुर में सरेआम गोलीकांड… महिला टीचर की हत्या कर भागे बदमाश, भाई संग बाइक से लौट रही थी घर

बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब शिक्षिका कोचिंग में पढ़ाकर भाई के साथ घर लौट रही थी. पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने तरौरा नहर पुल के पास गोलीबारी कर शिक्षिका की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी गई है. हालांकि, शिक्षिका को गोली क्यों मारी गई, इसका भी तक खुलासा नहीं हो सकता है.

घटना मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के भटौलीया स्थित नहर पुल के पास की है. मंगलवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. वह अपने भाई के साथ शहर से कोचिंग पढ़ाकर बाइक से घर जा रही थी. पीछे से आए अपराधी ने पीठ में गोली मार दी. गोली लगने से शिक्षिका कोमल जमीन पर गिर गई.

शिक्षिका की गोली मार कर हत्या

शिक्षिका कोमल शहर में कोचिंग पढ़ाती थी. रोज की तरह वह कोचिंग पढ़ाकर घर लौट रही थीं, तभी अपराधियों ने पीछे से आकर गोली मार दी. इसके बाद उसके छोटे भाई ने बाइक रोकर देखा तो उसकी बहन के पीठ में गोली लगी थी. वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. उसके भाई ने तुरंत बाइक रोकी और आसपास के लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत है.

गोलीकांड की जांच में जुटी पुलिस

मौके पर भारी भीड़ जुटी और पुलिस को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. कोमल के भाई आदित्य कुमार ने बताया कि बहन को लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी ने बहन को गोली मार दी. बहन को किसने मारा उसने नहीं देखा. अगर देखा तो वह मेरी हाथों से नहीं बचता. गोली लगने के बाद बहन सड़क पर गिर गई, पीछे मुड़कर देखा तो अपराधी मौके से फरार हो चुके थे.

मुशहरी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि शिक्षिका को गोली मारे जाने की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है, गोली मारे जाने का कारण पता नहीं चला है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit