ओरी को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया ऑफिस, ड्रग्स केस का है पूरा मामला

ओरी को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया ऑफिस,  ड्रग्स केस का है पूरा मामला

मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवात्रामणि) को ₹252 करोड़ के ड्रग्स मामले में तलब किया है. एंटी-नारकोटिक्स सेल जल्द ही ओरी से पूछताछ करेगा. यह पूरा मामला मार्च 2024 में ₹252 करोड़ के मेफेड्रोन जब्त होने से जुड़ा हुआ है. इसमें मोहम्मद सलीम शेख जैसे मुख्य आयोजक की गिरफ्तारी हुई थी, जो कई हस्तियों के लिए रेव पार्टी आयोजित करता था, जहां कई बॉलीवुड सितारे और राजनेता भी शामिल थे.

मुंबई पुलिस की तरफ से भेजे गए समन के अनुसार ओरी को कल सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने ओरी को पेश होना है. इस बात की जानकारी खुद मुंबई पुलिस की तरफ से दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

ओरी को जिस मामले में पुलिस ने समन भेजा है वह साल 2024 का है. जब मुंबई पुलिस ने सांगली जिले के एक खेत में स्थित मेफेड्रोन-निर्माण सुविधा से लगभग ₹252 करोड़ की कीमत का 126.14 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था. इसी मामले में पुलिस ने पिछले महीने दुबई से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को गिरफ्तार किया. शेख ने मुंबई पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने भारत और विदेशों में मशहूर हस्तियों के लिए रेव पार्टियां आयोजित की थी.

रडार पर कई हस्तियां

मुंबई पुलिस की जांच से पता चला है कि मोहम्मद सलीम शेख ने मुंबई और दुबई में रेव पार्टियां आयोजित की थीं. इन पार्टियों में कई मशहूर हस्तियां, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कुछ राजनेता शामिल हुए थे. शेख भगोड़े ड्रग माफिया सलीम डोला का करीबी सहयोगी है, जो दाऊद इब्राहिम गैंग का मेंबर है.

मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने कहा कि शेख द्वारा आयोजित भव्य पार्टियों में कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर के बेटे अली शाह, अभिनेत्री नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर शामिल हुए थे.

पुलिस ने मुंबई की एक अदालत में अपनी रिमांड अर्जी में यह भी कहा कि फिल्म मेकर अब्बास-मस्तान के साथ-साथ रैपर लोका, ओरी और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी जैसी कुछ अन्य हस्तियां भी कथित तौर पर इन पार्टियों में मौजूद थीं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit