Viral Video: सफाई के इस वीडियो को देख हैरान रह जाएंगे आप, तरीका देख हिल जाएगा आपका दिमाग

Viral Video: सफाई के इस वीडियो को देख हैरान रह जाएंगे आप, तरीका देख हिल जाएगा आपका दिमाग

आज की जिंदगी में सोशल मीडिया लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. चाहे काम के बीच थोड़ा सा ब्रेक मिले या शाम को आराम करने का वक्त, ज्यादातर लोग कुछ मिनट तो सोशल मीडिया पर बिताते ही हैं. वहां हर दिन कुछ नया देखने को मिलता रहता है. कोई हंसाने वाले वीडियो डाल देता है, कोई अपनी कला दिखाता है और कोई ऐसे कारनामे कर जाता है जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है वह इन सब से अलग है. इसे देखने के बाद सबसे पहला खयाल यही आता है कि कोई अपनी जान जोखिम में डालकर भी सफाई क्यों करेगा.

वीडियो में एक महिला घर की सफाई करते दिखाई देती है. शुरुआत में सब सामान्य लगता है, लेकिन अगले ही पल दृश्य ऐसा हो जाता है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. महिला अपनी बालकनी से बाहर निकलकर इमारत की बाहरी दीवार साफ कर रही है. वह दोनों हाथों से सिर्फ ग्रिल पकड़कर बाहर की ओर झुकी हुई है.

घर पर ऐसे कौन करता है सफाई

जरा सोचिए, इतनी ऊंचाई पर खड़े होकर इस तरह सफाई करना कितना खतरनाक हो सकता है. एक छोटी सी गलती या पैर का जरा सा फिसलना भी बड़े हादसे की वजह बन सकता था. इस वीडियो को देखने वाले यही सोचते रह गए कि आखिर कोई ऐसा जोखिम क्यों उठाए.

यह भी स्पष्ट नहीं है कि महिला उस घर की मालकिन है या वहां काम करने वाली कोई नौकरानी. लेकिन पहचान जो भी हो, उसके इस कदम ने कई लोगों को परेशान कर दिया. इंटरनेट पर लोगों की पहली प्रतिक्रिया यही थी कि सफाई जैसे काम के लिए अपनी सुरक्षा को इस हद तक खतरे में डालना बिल्कुल ठीक नहीं है. किसी ने लिखा कि सफाई से ज्यादा महत्वपूर्ण अपनी जान है. किसी ने कहा कि यह लापरवाही नहीं बल्कि बिना सोचे समझे किया गया खतरा है. कई लोगों ने तो यह भी माना कि शायद महिला को इसका अंदाजा ही नहीं रहा होगा कि वह कितनी बड़ी मुश्किल में खुद को डाल रही है.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

RVBJ Memes™1M (@rvbjmemes) द्वारा साझा की गई पोस्ट

ऐसे वीडियो इसलिए और भी हैरान करते हैं क्योंकि ये हमें याद दिलाते हैं कि कई बार हम रोजमर्रा के छोटे कामों को हल्के में ले लेते हैं. सफाई जैसे आम काम को लोग आम तौर पर नियमित गतिविधि मानते हैं और इसकी वजह से कभी कभी सावधानी कम हो जाती है. लेकिन जब बात ऊंचाई की हो, बालकनी की रेलिंग की हो या किसी खिड़की के बाहर झुकने की हो, तो थोड़ी सी चूक भी गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit