पटना में 10 सर्कुलर रोड पर स्थित राबड़ी आवास सालों से लालू परिवार का ठिकाना हुआ करता था. लेकिन अब लालू परिवार को यह सरकारी आवास खाली करना होगा. नीतीश सरकार ने अब राबड़ी देवी को दूसरा बंगाल अलॉट किया है. लेकिन बंगला बदलने के फैसले पर रोहिणी आचार्या बुरी तरह से भड़की नजर आईं.