बिहार में NDA की जीत पूरे देश की जीत… BJP नेताओं संग बैठक में बोले गृह मंत्री अमित शाह, जानें और क्या कहा

बिहार में NDA की जीत पूरे देश की जीत… BJP नेताओं संग बैठक में बोले गृह मंत्री अमित शाह, जानें और क्या कहा

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और मंत्रिमंडल बंटवारे के बाद बुधवार (26 नवंबर) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर विशेष डिनर बैठक बुलाई. जिसमें राज्य के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. बैठक में आगे की रणनीति, चुनाव प्रबंधन, और भविष्य की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के चुनाव में NDA की जीत पूरे भारत की जीत है. बिहार की जीत घुसपैठियों को देश से बाहर करने के हर भारतीय के संकल्प की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का अटूट प्रेम और विश्वास है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में अमित शाह ने कहा कि बिहारवासियों ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को दिल खोल कर समर्थन दिया. ⁠बिहार चुनाव NDA की एकजुटता और शक्ति की जीत है. NDA की 5 पार्टियों ने 5 पांडवों की तरह एक साथ लड़ा.

‘हर कार्यकर्ता को नमन करता हूं…’

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बताया है सिर्फ़ वादे नहीं डिलीवर करने वाली पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ही जनता की पसंद है. ⁠इस जीत में JDU के कार्यकर्ताओं के परिश्रम की भी जितना प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से बिहार चुनाव के नतीजों को ऐतिहासिक कर दिया. हर कार्यकर्ता को नमन करता हूं.

‘आगे बंगाल की लड़ाई के लिए तैयार रहें’

अमित शाह ने कहा कि सभी नेताओं ने कड़ा परिश्रम किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में 1 प्रतिशत का योगदान भी बड़ा होता है. लेकिन कोई नेता ये नहीं समझे कि ये जीत उसकी वजह से मिली है. क्योंकि इससे घमंड आता है. उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी चुनाव लड़ाने की नहीं बल्कि “जहां कम वहां हम” की भूमिका में थी. उन्होंने कहा कि आगे बंगाल की लड़ाई के लिए हम सबको तैयार रहना है. शाह ने कहा कि हमेशा कार्यकर्ता मोड़ में रहिए कहीं भी ड्यूटी लगाई जा सकती है.

‘एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा’

बैठक के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान आया . उन्होंने बिहार में लगाए सभी प्रवासी नेताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई दल अकेला चुनाव नहीं लड़ा. एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा. यह बड़ा संदेश था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जायसवाल ने कहा ‘आज मुझे दिल्ली स्थित माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के सरकारी आवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ’.

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा ‘समारोह के दौरान माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी. नड्डा एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी. एल. संतोष जी से संगठन की कार्यशैली, भावी राष्ट्रीय रणनीति एवं आने वाले समय में जन-कल्याणकारी अभियानों के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. बिहार विधानसभा चुनाव में समर्पण, परिश्रम एवं प्रतिबद्धता के साथ जुटे सभी सम्मानित व्यक्तियों एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया. आपके समर्पित प्रयासों, अनुशासन एवं एकजुट कार्यशैली से ही संगठन निरंतर सुदृढ़ हो रहा है एवं अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है’.

नेताओं को दिया गया गिफ्ट

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर हुई इस बैठक में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, मोहित बेनीवाल, बिहार क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र, प्रदेश संगठन मंत्री भीखू भाई दालसानिया, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी भी पहुंचे. इनके अलावा विजय सिन्हा, नरोत्तम मिश्रा, सिद्धार्थनाथ सिंह, नित्यानंद राय, शलभ मणि त्रिपाठी, सुब्रत पाठक समेत कई नेता पहुंचे थे. रात्रि भोज में बुलाए गए बीजेपी के सभी नेताओं को मिथिला का प्रसिद्ध मखाना, गया का तिलकुट और मधुबनी पेंटिंग से सजा शॉल भेंट किया गया. इसके साथ ही खाने में लिट्टी चोखा और मखाने की खीर भी परोसी गई.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit