यूक्रेन ने काला सागर में रूस की ‘शैडो फ्लीट’ पर अंडरवाटर ड्रोन से हमला किया. ‘सी बेबी’ ड्रोन से गैंबियन फ्लैग वाले रूसी ऑयल टैंकर ‘विराट’ और काइरोस को निशाना बनाया गया. यूक्रेन ने कहा कि रूस इन दोनों जहाजों की मदद से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करके तेल की तस्करी कर रहा था.