
इन दिनों ठंड का मौसम चल रहा है और इस दौरान बाइक चलाना कई लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. हवा सीधे हाथों और चेहरे पर लगती है, जिससे ठिठुरन बढ़ जाती है. इसलिए ज्यादातर लोग बाइक पर निकलते समय जैकेट, ग्लव्स और हेलमेट पहनकर ही चलना पसंद करते हैं. यह सब सामान्य और जरूरी भी है, लेकिन कुछ लोग हमेशा कुछ नया करने या काम को आसान बनाने के लिए अलग तरह के उपाय ढूंढ लेते हैं. इसी वजह से कई बार ऐसे जुगाड़ भी देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है.
वीडियो में दो लोग बाइक पर बैठे दिखाई देते हैं और ठंड से हाथ बचाने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपना लिया है. आमतौर पर हाथों को ठंड से बचाने के लिए लोग ग्लव्स पहनते हैं, लेकिन इन लोगों ने दो बड़े प्लास्टिक या फाइबर के थैलों को काटकर इस तरह बाइक के दोनों हैंडल पर चढ़ा दिया है कि उनके हाथ अंदर ही रहते हैं और हवा सीधे हाथों पर नहीं लगती. यह जुगाड़ पहली नजर में साधारण लगता है और समझ में भी आता है. गांव कस्बों में या ठंडे इलाकों में लोग अक्सर हाथों के लिए ऐसे अस्थायी कवर बना लेते हैं, इसलिए इसे देखकर कोई ज्यादा हैरान नहीं होता.
क्या दिखा इस वीडियो में?
वीडियो में असली हैरानी की वजह कुछ और है. इस वीडियो में बाइक चलाने वाला शख्स सिर पर हेलमेट की जगह डायपर पहने नजर आ रहा है. पीछे बैठे व्यक्ति ने भी सिर पर वही चीज पहन रखी है. देखने में यह दृश्य इतना अजीब लगता है कि हंसी रोके बिना रहना मुश्किल हो जाता है. शायद उन्हें लगा होगा कि यह तरीका भी ठंड से बचा लेगा, या फिर यह सिर्फ मजाक में किया गया होगा. वजह जो भी हो, इस अनोखे लुक ने ही इस वीडियो को वायरल कर दिया है.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने लिखा कि चाहे जितना भी जुगाड़ कर लिया जाए, हेलमेट की जगह कोई और चीज सुरक्षा नहीं दे सकती. कुछ लोग इस बात पर भी हैरानी जता रहे थे कि आखिर किसी को ऐसा करने का ख्याल कैसे आया होगा. वहीं कई दर्शकों ने इसे ठंड से बचने का फनी तरीका बताते हुए कहा कि ऐसे वीडियो ही सोशल मीडिया की असली जान हैं.