साउथ अफ्रीका में बार में बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 11 की मौत कई घायल

साउथ अफ्रीका में बार में बैठे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 11 की मौत कई घायल

साउथ अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया के पास सॉलसविले में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह घटना शनिवार तड़के सुबह की बताई जा रही है, जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दक्षिण अफ्रीकन पुलिस सर्विस (एसएपीएस) ने इसकी पुष्टि की है. घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका की पुलिस इस घटना के बाद ही हरकत में आ गई है. पुलिस ने तीन अनजान संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. मरने वालों में 3 नाबालिग हैं, जिनमें 3 और 12 साल के लड़के और 16 साल की लड़की शामिल है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना सुबह 4:15 बजे के ठीक बाद हुई, लेकिन पुलिस को सुबह करीब 6 बजे अलर्ट किया गया.

पुलिस ने कहा कि बिना लाइसेंस वाले शराबखाने हमारे लिए बड़ी परेशानी हैं, क्योंकि ज्यादातर घटनाएं यहीं होती हैं. यहां झगड़े होते हैं, गलतफहमियां बढ़ती हैं और लोग एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं. अप्रैल से सितंबर के बीच हमने ऐसे 11,975 अवैध शराबखाने बंद किए हैं.

हमले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

साउथ अफ्रीका की पुलिस ने इस हमले को लेकर बताया कि इसे 3 बंदूकधारियों ने अंजाम दिया है. हमलावरों ने अचानक बार में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. यहां बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते कई लोगों की इसमें जान जा चुकी थी. घटना से अफरातफरी और डर का माहौल पूरे इलाके में फैल गया.

मास शूटिंग सबसे बड़ी चुनौती

साउथ अफ्रीका में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. यहां पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जब दर्जनों मासूमों की जान गई हो. यहां पर मास शूटिंग सबसे बड़ी चुनौती रही है. पिछले महीने, दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में सात लोग मारे गए थे. जोहान्सबर्ग के बाद, केपटाउन में भी हाल के महीनों में गन वायलेंस और गैंग से जुड़ी हत्याओं में बढ़ोतरी देखी गई है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit