Bigg Boss 19 Winner Prize Money: ‘बिग बॉस’ के विनर गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ कितने पैसे मिले?

Bigg Boss 19 Winner Prize Money: ‘बिग बॉस’ के विनर गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ कितने पैसे मिले?

Bigg Boss 19 Prize Money: टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ 15 हफ्तों तक चला. 24 अगस्त से इस शो की शुरुआत हुई थी. 7 दिसंबर को सलमान खान ने विनर के नाम से पर्दे उठाया. ये सीजन गौरव खन्ना के नाम रहा. उन्होंने पूरे सीजन अपने गेम से लोगों का खूब दिल जीता. उनका नाम खूब चर्चा में रहा. और अब वो हैं ‘बिग बॉस 19’विनर. ग्रैंड फिनाले एपिसोड में दिखाया गया कि उन्हें सलमान खान ने ट्रॉफी दी. लेकिन उन्हें सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं मिली है बल्कि लाखों रुपये दिए गए हैं.

साल 2006 में जब भारत में ‘बिग बॉस‘ की शुरुआत हुई थी तो उस समय से विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइजी मनी भी मिलती आ रही है. इस सीजन भी ऐसा ही हुआ और गौरव को 50 लाख रुपये मिले. पहले सीजन के विनर एक्टर राहुल रॉय थे. उस समय शो जीतने पर उन्हें 1 करोड़ रुपये मिले थे. हालांकि, बाद में मेकर्स रकम घटाते चले गए.

‘बिग बॉस 18’ में कितने पैसे मिले थे?

सिर्फ इस सीजन ही नहीं बल्कि इससे पहले 17वें और 18वें सीजन के विनर को भी 50 लाख रुपये ही मिले थे. 17वां सीजन जीता था स्टैंडअप कॉमिडयन मुनव्वर फारूकी ने. वहीं 18वां सीजन करणवीर मेहरा के नाम हुआ था.

गौरव ने फरहाना को हराकर इस शो को अपने नाम किया है. फरहाना रनरअप रहीं. इनके अलावा अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे टॉप-5 में शामिल थे. हालांकि, इस सीजन को गौरव ने अपने नाम कर लिया. अब हर तरफ उनका नाम छाया हुआ है. सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड कर रहे हैं. उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रोने लगे सलमान खान, बोले- मैंने अपने करियर में धरम जी को फॉलो किया है

Awez Darbar Nagma Mirajkar Wedding: आवेज-नगमा की शादी पर बड़ा खुलासा, सलमान खान के एक सवाल से सामने आई बड़ी खुशखबरी

कैसे चुना जाता है विनर?

दरअसल, ‘बिग बॉस’ के विनर का चुनाव वोटिंग के आधार पर होता है. ऑडियंस ऑनलाइन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट करती है. सबसे कम वोट मिलने वालों का सफर एक-एक करके इस शो से खत्म होता चला जाता है. उसके बाद हमें मिलते हैं टॉप 5. उसके बाद आखिर में हमारे पास टॉप-2 कंटेस्टेंट होते हैं. वहीं जिसे सबसे ज्यादा वोट पड़ता है वो बन जाता है विनर.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit