डिप्टी CM के आवास पर फ्रॉड गिरफ्तार, दिल्ली BJP अध्यक्ष का प्रतिनिधि बनकर पहुंचा था लखनऊ

डिप्टी CM के आवास पर फ्रॉड गिरफ्तार, दिल्ली BJP अध्यक्ष का प्रतिनिधि बनकर पहुंचा था लखनऊ

राजनीतिक पहचान का फर्जी इस्तेमाल कर जनता को ठगने वाले नोएडा निवासी दशरथ पाल को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सतर्कता टीम ने उनके सरकारी आवास से ही पकड़ लिया. आरोपी खुद को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिनिधि बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था.

कैसे पकड़ा गया फ्रॉड?

गुरुवार को उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर एक व्यक्ति शिष्टाचार भेंट के नाम पर पहुंचा. उसने खुद को बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिनिधि बताया. लेकिन उप मुख्यमंत्री की सुरक्षा और सतर्कता टीम को उसके व्यवहार और दावों पर शक हुआ.

पूछताछ में क्या आया सामने

गौतम पल्ली थाना पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति का किसी भी पदाधिकारी से कोई संबंध नहीं है. जिसकी पहचान दशरथ पाल पुत्र कुंवर पाल, निवासी घोड़ी बछेड़ा के रूप में कई गई है. प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी अब तक नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ जैसे कई जिलों में लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का प्रतिनिधि बताकर सरकारी काम थाने से सम्बंधित काम और लोगों को केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करवाने के नाम पर ठगता था.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी जानकारी

पुलिस ने यह भी बताया, तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद उनकी किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं पाई गई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने घटना की जानकारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को दी है.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट कहा कि सरकार या संगठन की छवि खराब करने, जनता को भ्रमित करने और धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे तत्वों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई होगी.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit