घने कोहरे की वजह से गोरखपुर में लैंड नहीं हुई फ्लाइट, आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान

घने कोहरे की वजह से गोरखपुर में लैंड नहीं हुई फ्लाइट, आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान

मुंबई से गोरखपुर जा रही स्पाइस जेट और अकासा की फ्लाइट डावयर्ट हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार को घने कोहरे के चलते ऐसा हुआ है. इस दौरान पायलट ने आधे घंटे तक लैंडिग का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं होने पर फ्लाइट को डायवर्ट करके जयपुर लैंडिग करानी पड़ी. फ्लाइट डावयर्ट होने की वजह से यात्रियों को वापस लौटना पड़ा. वहीं दूसरी ओर विमान से आ रहे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह घटना गुरुवार शाम की है. शाम को मुंबई से गोरखपुर जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट बीच रास्ते से जयपुर डायवर्ट कर दी गई, जबकि दिल्ली से गोरखपुर आ रही अकासा की फ्लाइट वापस दिल्ली डायवर्ट करनी पड़ी.वहीं दिल्ली से गोरखपुर आने वाली स्पाइस जेट और इंडिगो एवं कोलकाता से गोरखपुर की इंडिगो की फ्लाइट दो घंटे से ज्यादा समय तक देरी से उड़ीं. इससे एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

गोरखपुर के यात्री पहुंचे जयपुर

गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार शून्य दृश्यता के चलते दोनों उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं. मुंबई की फ्लाइट जयपुर भेजे जाने की वजह से यात्रियों को काफी असुविधा हुई. कंपनी ने यात्रियों को जयपुर के स्थानीय होटल में ठहराया है. सभी यात्री शुक्रवार को गोरखपुर लाए जाएंगे. विमान डायवर्ट होने से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे मुम्बई और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों ने जमकर नाराजगी जताई. यात्रियों की मांग थी कि उन्हें दूसरे विमान से भेजा जाए. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. फिलहाल मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है.

एयरपोर्ट पर सिर्फ 5.30 घंटे विमानों का संचालन

बताया जा रहा है कि इस सीजन में गुरुवार को विमानों पर कोहरे का सर्वाधिक असर पड़ा. स्थिति यह रही कि दिन में सिर्फ 5.30 घंटे ही विमानों का संचालन हो सका. बीते 24 घंटे में वाराणसी आने वाले सात विमान डायवर्ट किए गए. वहीं, बाबतपुर आने-जाने वाली 16 फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं. 19 विमान लेट भी पहुंचे. इनसे आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा किया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने खराब मौसम का हवाला देते हुए इन्हें समझाया.

ये उड़ानें रहीं निरस्त

अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर आने वाले एयर इंडिया दिल्ली, एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली, स्पाइसजेट अहमदाबाद, इंडिगो चेन्नई, इंडिगो हैदराबाद, इंडिगो चेन्नई, इंडिगो मुम्बई और अकासा एयर बेंगलुरु का विमान निरस्त रहा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit