जबरन रूम में खींचा, फिर 3 दोस्तों ने की दरिंदगी… मुंबई के होटल में महिला से गैंगरेप

जबरन रूम में खींचा, फिर 3 दोस्तों ने की दरिंदगी… मुंबई के होटल में महिला से गैंगरेप

महाराष्ट्र के संभाजीनगर शहर के रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित एक होटल में देर रात एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है. महिला अपने एक मित्र से मिलने होटल गई थी, लेकिन गलती से आरोपियों के कमरे में पहुंच गई. वहां मौजूद तीन आरोपियों ने उसे जबरन कमरे में खींच लिया, शराब पिलाई और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

पीड़िता विवाहित है और एक बच्चे की मां है. वह एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है. पैसों की जरूरत के चलते उसने भोकरदन निवासी अपने मित्र से संपर्क किया था, जिसने उसे रेलवे स्टेशन क्षेत्र के होटल में मिलने बुलाया था. मित्र ने कमरा नंबर 105 बुक किया था. देर रात पीड़िता फोन पर बात करते हुए बाहर गई और लौटते समय गलती से कमरा नंबर 205 का दरवाजा खटखटा दिया, जहां तीन आरोपी शराब पार्टी कर रहे थे. बातचीत के बहाने उसे अंदर बुलाकर दरवाजा बंद कर लिया और वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस थाने पहुंची पीड़िता

वहीं तड़के सुबह करीब 4 बजे पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर बाहर आई और शोर मचाया. इसके बाद आरोपियों होटल से फरार हो गए. पीड़िता ने वेदांतनगर पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को तीन घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.

तीनों आरोपी अरेस्ट

गिरफ्तार आरोपियों में घनश्याम भाऊलाल राठोड (27), ऋषिकेश तुळशीराम चव्हाण (25), किरण लक्ष्मण राठोड (25) का नाम शामिल हैं. वहीं ये सभी आरोपी जवाहर कॉलनी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक प्रविणा यादव ने बताया कि विशेष पथक बनाकर आरोपियों की तलाश की गई और उन्हें जल्द हिरासत में ले लिया गया है. आगे की जांच जारी है. हालांकि पुलिस इस मामले में तकनीकी आधार पर भी जांच कर रही है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit