चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ाने वाली खबर, भारत ने टेस्ट की ‘आकाश NG’ मिसाइल, कम ऊंचाई पर भी निशाना अचूक

भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को अभेद्य बना लिया है. देश ने आज आकाश नेक्स्ट जेनरेशन (Akash-NG) मिसाइल सिस्टम का सफल ‘यूजर इवेलुएशन ट्रायल’ पूरा किया. डीआरडीओ ने सोशल मीडिया पर इस बड़ी कामयाबी की जानकारी दी. इस टेस्ट ने साबित कर दिया है कि भारतीय आसमान अब पूरी तरह सुरक्षित है. यह मिसाइल दुश्मन के हर हवाई हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. डीआरडीओ के मुताबिक मिसाइल ने सभी मानकों को पूरा किया है. ट्रायल के दौरान इसने हवा में मौजूद टारगेट्स को सटीकता से नष्ट किया. इसने अलग-अलग रेंज और ऊंचाई पर अपने जौहर दिखाए. खास बात यह है कि इसने सीमा के पास बहुत कम ऊंचाई (Low Altitude) पर उड़ रहे टारगेट को भी मार गिराया. साथ ही ज्यादा ऊंचाई (High Altitude) वाले हमलों को भी नाकाम किया. यह सिस्टम हर स्थिति में कारगर है. आकाश एनजी स्वदेशी तकनीक का बेहतरीन नमूना है. यह स्वदेशी आरएफ सीकर (RF Seeker) से लैस है. इसमें सॉलिड रॉकेट मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह सिस्टम दुश्मन के फाइटर जेट, ड्रोन या मिसाइल को पलक झपकते ही खत्म कर सकता है. यह भारत की एयर डिफेंस क्षमता को कई गुना बढ़ा देगा.
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit