एक फोटो ले डूबी! फोटोशूट के लिए लहरों में बह गई महिला, एक्सीडेंट का भयानक वीडियो हुआ वायरल

एक फोटो ले डूबी! फोटोशूट के लिए लहरों में बह गई महिला, एक्सीडेंट का भयानक वीडियो हुआ वायरल

समुद्र के किनारे घूमना, लहरों की आवाज सुनना और खूबसूरत नज़ारों के बीच तस्वीरें लेना ज्यादातर लोगों को बेहद पसंद होता है. लेकिन अक्सर लोग इस बात को भूल जाते हैं कि समुद्र जितना आकर्षक दिखता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. थोड़ी सी लापरवाही कई बार गंभीर हादसे का कारण बन जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक डरावना वाकया सामने आया, जब समुद्र किनारे फोटो खिंचवाने गई एक महिला अचानक मौत के बेहद करीब पहुंच गई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर रही है.

यह घटना मिस्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मर्सा मातरूह में हुई, जहां बड़ी संख्या में विदेशी और स्थानीय पर्यटक छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं. इसी इलाके में स्थित मैत्रूह आई नाम की जगह अपनी अनोखी चट्टानों और तेज़ समुद्री लहरों के लिए जानी जाती है. दूर से देखने पर यह स्थान बेहद सुंदर लगता है, लेकिन पास जाकर यह सौंदर्य कई बार जानलेवा साबित हो सकता है. बताया जा रहा है कि यहां समुद्र की लहरें अचानक उग्र रूप ले लेती हैं और चट्टानों के बीच खतरनाक दबाव बन जाता है.

फोटो खिंचवाना पड़ा भारी

घटना के समय एक चीनी महिला पर्यटक समुद्र किनारे मौजूद चट्टानों के पास फोटो खिंचवा रही थी. उसने नारंगी रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और वह चट्टान में बने एक संकरे से छेद के पास खड़ी होकर पोज़ दे रही थी. आसपास मौजूद लोग भी इस दृश्य को सामान्य मान रहे थे, क्योंकि वहां ऐसे फोटो लेना आम बात है. लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि अगले कुछ ही सेकंड में हालात पूरी तरह बदलने वाले हैं.

अचानक समुद्र का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा और एक बेहद शक्तिशाली लहर चट्टानों के उस संकरे रास्ते से ज़ोरदार दबाव के साथ गुज़री. यह दृश्य ऐसा था जैसे किसी पाइप से तेज़ रफ्तार में पानी छोड़ा गया हो. इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती या संभल पाती, लहर ने उसे पूरी ताकत से अपनी चपेट में ले लिया. वह संतुलन खो बैठी और चट्टानों से टकराते हुए समुद्र में बह गई. यह पूरा मंजर वहां मौजूद किसी व्यक्ति के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

भयावह हादसे में हुआ तब्दील

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ ही पलों में एक शांत सैर भयावह हादसे में बदल जाती है. मौके पर खड़े लोग भी कुछ कर पाते, उससे पहले ही महिला लहरों के साथ दूर जा चुकी थी. वीडियो देखने वालों का कहना है कि यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है और समुद्र की ताकत को हल्के में लेने वालों के लिए एक चेतावनी है.

किस्मत अच्छी रही कि महिला की जान इस हादसे में बच गई. हालांकि उसे शरीर पर कई जगह चोटें और खरोंचें आईं, लेकिन वह किसी बड़े नुकसान से सुरक्षित रही. बाद में महिला ने बताया कि उस वक्त उसे लगा था कि शायद वह अब ज़िंदा नहीं बचेगी. चारों तरफ तेज लहरें थीं और वह खुद को पूरी तरह बेबस महसूस कर रही थी.

यह भी पढ़ें: Govt देगी लड़की के साथ डेट पर जाने का खर्च, बनी बात तो मिलेंगे 25 लाख

महिला के मुताबिक, उसने किसी तरह पास में लगी एक सुरक्षा रस्सी को पकड़ लिया. उसी रस्सी के सहारे वह खुद को संभाल पाई और धीरे-धीरे किनारे तक पहुंच सकी. सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि यह सुरक्षा रस्सी हाल ही में वहां लगाई गई थी. अगर यह रस्सी मौजूद न होती, तो नतीजा कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता था. कई लोग इसे उसकी दूसरी ज़िंदगी मान रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit