DU साहित्य महोत्सव 2026: राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने पर होगा जोर, VC प्रो. योगेश सिंह तैयार

DU साहित्य महोत्सव 2026: राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने पर होगा जोर, VC प्रो. योगेश सिंह तैयार

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले डीयू साहित्य महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में कुलपति (Vice-Chancellor) प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में सभी समितियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें महोत्सव से जुड़ी विभिन्न उप-समितियों के सदस्यों ने भाग लिया.

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय इस साहित्य महोत्सव में राष्ट्रप्रेम को जाग्रत और प्रोत्साहित करने वाले विषयों को प्रमुखता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देशभर में कई साहित्यिक आयोजन होते हैं, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय का साहित्य महोत्सव अपनी विशिष्ट पहचान बनाए, ऐसा प्रयास सभी को मिलकर करना होगा. इस अवसर पर कुलपति ने DU साहित्य महोत्सव का आधिकारिक लोगो भी जारी किया.

दिल्ली विश्वविद्यालय साहित्य महोत्सव का लोगो जारी

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने महोत्सव के समग्र मार्गदर्शन की जिम्मेदारी डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी निभाएंगे. इस अवसर पर कुलपति ने DU साहित्य महोत्सव का लोगो भी जारी किया. गौरतलब है कि 12 से 14 फरवरी 2026 तक दिल्ली विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) और अन्य प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं के सहयोग से इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पुस्तक विमोचन और पुस्तक चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी.

प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लेंगे हिस्सा

कोर कमेटी के कन्वीनर अनूप लाठर ने जानकारी दी कि सभी समितियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. महोत्सव में देश के प्रतिष्ठित लेखक, मीडिया जगत से जुड़े चर्चित नाम और प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही पुस्तक विमोचन, पुस्तक चर्चाएं और साहित्यिक संवाद भी महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होंगे. डीयू साहित्य महोत्सव 2026 को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल है और इसे साहित्य व राष्ट्रचेतना का एक यादगार मंच बनाने की दिशा में प्रयास तेज हो चुके हैं.

प्रो. योगेश सिंह को AICTE के चेयरमैन पद का अतिरिक्त प्रभार

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कुलपति प्रो. योगेश सिंह को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के चेयरमैन पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. AICTE के वर्तमान चेयरमैन प्रो. टीजी. सीताराम का कार्यकाल 20 दिसंबर 2025 को पूरा होने के बाद उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया था. प्रो. योगेश सिंह अक्टूबर 2021 से दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति हैं और उन्हें एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद के रूप में जाना जाता है. इससे पहले वे नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (NCTE) के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit