AIMIM ने नहीं की कांग्रेस की मदद… जुबली हिल्स उपचुनाव पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

बिहार में कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ना और जुबली हिल्स के उपचुनाव में उसके प्रत्याशी की मदद करने की बात पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने जुबली हिल्स के उपचुनाव में नवीन यादव की मदद की थी, कांग्रेस की नहीं, आप लोग गलत अर्थ निकाल रहे हो.

ओवैसी ने कहा कि हम जिनका भी सपोर्ट करते हैं, खुलकर करते हैं, हमारे एमएलसी और विधायक उनके लिए प्रचार किया. आशा करता हूं कि नवीन यादव जुबली हिल्स के लिए तरक्की का काम करेंगे.

बीआरएस के साथ हमारे संबंध अच्छे

ओवैसी ने कहा कि बीआरएस के साथ हमारा खराब संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वो अपने पार्टी की भलाई के लिए सोचते हैं, हम अपने पार्टी की भलाई के लिए सोचते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में आने वाले नगरपालिका और पंचायत चुनाव में अपने कैंडिडेट को जिताएंगे.

बिहार के सीमांचल जाएंगे ओवैसी

बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें हासिल करने के बाद ओवैसी ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में बड़ी बातें कही. ओवैसी ने कहा कि वह 21 और 22 तारीख को बिहार के सीमांचल जाएंगे और लोगों का शुक्रिया अदा करेंगे.

5 सीटों पर दर्ज की जीत

बिहार के चुनाव के बारे में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, 5 सीटों पर जीत दर्ज, लोगों ने हमारा साथ दिया. हम उन इलाकों में विकास के लिए काम करेंगे, जो वर्षों से रुका हुआ है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version