AISSEE 2026: NTA ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 30 अक्टूबर लास्ट डेट, जानें पूरा प्रोसेस

AISSEE 2026: NTA ने सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, 30 अक्टूबर लास्ट डेट, जानें पूरा प्रोसेस

AISSEE 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) 2026 का नोटिफिकेशन शुक्रवार 10 अक्टूबर को जारी कर दिया है. इसके साथ ही सैनिक स्कूलों में दाखिला के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है, जबकि आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है.

आइए जानते हैं कि सैनिक स्कूलों की कौन-कौन सी क्लास में दाखिला के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है? एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया का पूरा प्रोसेस क्या है?

30 अक्टूबर तक ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन

NTA की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार AISSEE 2026 के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/sainik-school-society/पर जाकर किया जा सकता है. 31 अक्टूबर फीस जमा कराने की अंतिम तारीख है. 2 से 4 नंवबर तक आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकता है. सामान्य, ओबीसी वर्ग और एक्स सर्विसमैन के बच्चों के लिए आवेदन फीस 850 रुपये है तो वहीं एससी और एसटी के छात्रों के लिए आवेदन फीस 750 रुपये है.

जनवरी में होगा एग्जाम, 6th और 9th में दाखिला के लिए करें आवेदन

असल में AISSEE 2026 का आयोजन देशभर में फैले सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिला के लिए किया जाता है. AISSEE 2026 जनवरी में प्रस्तावित है. जबकि रिजल्ट एग्जाम होने के 4 से 6 सप्ताह बाद जारी किया जाएगा. AISSEE 2026 का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 और 9वीं में दाखिला के लिए किया जाएगा.

AISSEE 2026 कैसे सवाल आते हैं ?

AISSEE का आयाेजन प्रत्येक साल होता है. AISSEE 2026 के फॉर्मेट की बात करें तो इसमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे. AISSEE 2026 पेन और पेपर मोड में यानी OMR पर आयोजित किया जाता है. कक्षा 6 में दाखिला के लिए 13 भाषाओं में 150 मिनट का AISSEE आयोजित होगा, जबकि कक्षा 9वीं में दाखिला के लिए सिर्फ इंग्लशि भाषा में 180 मिनट का AISSEE आयोजित होगा. NTA ने स्पष्ट किया कि नए सैनिक स्कूलों, सीटों की संख्या और एडमिड कार्ड की जानकारी बाद में अपलोड की जाएगी. इसके लिए NTA ने नियमित तौर पर वेबासइट विजिट करने की सलाह दी है.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version