अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के बैंक फ्रॉड केस में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए समूह की कुल 7500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है. यह ईडी का अब तक का सबसे बड़ा अटैचमेंट ऑपरेशन बताया जा रहा है. इस नवीनतम कार्रवाई में, ईडी ने नवी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (DAKC) की 132 एकड़ ज़मीन को ज़ब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4462 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ईडी के अनुसार, इस ज़मीन की कुर्की बैंक धोखाधड़ी के मामले में की गई है.