Ayodhya News: दीपोत्सव पर कला के रंगों से सराबोर हुई अयोध्या, दीवारों पर दिखेंगी भगवान राम की लीलाएं

Ayodhya News: दीपोत्सव पर कला के रंगों से सराबोर हुई अयोध्या, दीवारों पर दिखेंगी भगवान राम की लीलाएं

भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में फिर से दीपोत्सव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. यहां हर चौराहे और मोड़ पर भक्ति के रंग दिखाई दे रहे हैं. दीपोत्सव 2025 की तैयारियों के दौरान पूरे शहर को एक भव्य सांस्कृतिक मंच की तरह सजाया जा रहा है. इस बार आयोजन केवल रोशनी का उत्सव नहीं बल्कि रामायण की जीवंत झलक भी बन गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या का हर कोना सज-धज कर तैयार है. शहर के फ्लाईओवर, दीवारें और मुख्य सड़कें रंगीन चित्रों और थ्री-डी आर्ट से सुसज्जित हैं. जो रामकथा के प्रमुख प्रसंगों को दर्शा रही हैं. राम जन्म, वनवास, रावण वध और राम-सीता मिलन जैसे दृश्य लोगों का मन मोह रहे हैं. पूरे शहर में बने रामायण के चित्र न सिर्फ देखने में बेहद सुंदर हैं बल्कि भगवान राम के महान जीवन को दर्शाते हैं जिससे हमें उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं से शिक्षा प्राप्त होती है.

स्थानीय कलाकारों को भी मिला मंच

इस बार की खास बात यह है कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिला है. सआदतगंज, नाका, देवकाली और साकेत पेट्रोल पंप के पास बने फ्लाईओवरों और बाईपास की दीवारों पर रामायण की कहानियों को थ्री-डी चित्रों के रूप में उकेरा गया है. इन चित्रों में पारंपरिक और आधुनिक कला का सुंदर मेल देखने को मिल रहा है.

अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) के उपाध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने बताया कि इस बार दीपोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं. राम मंदिर के आसपास का इलाका खास तौर पर सजाया गया है. अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान लाखों दीपकों की रौशनी में यह सजावट और सुंदरता और भी भव्य और दिव्य हो जाएगी.

दीपों की नगरी बनी अयोध्या

हर गली, हर मोड़ पर रामायण की झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और लेजर शो लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे. सरयू तट पर लाखों दीप जलेंगे जो कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मन मोह लेंगे.

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Exit mobile version