Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए कप्तान मृदुल तिवारी के छूटे पसीने

Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए कप्तान मृदुल तिवारी के छूटे पसीने

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ का घर फिर एक बार युद्ध के मैदान में बदल गया है. पिछले एपिसोड में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की गलती (माइक न पहनना) की सजा जब बिग बॉस ने पूरे घर को नॉमिनेट करके दी, बिग बॉस ने दी हुई ये सजा घरवालों के लिए बगावत का कारण बन गई. सलमान खान के शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ‘बदले के मोड’ में नजर आईं.

कुनिका सदानंद ने न सिर्फ घर के कैप्टन मृदुल तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोला, बल्कि किचन का पैन (तवा) उठाकर पूरे घर में बजाना शुरू कर दिया. उनके इस शोर से पूरे घर में कोहराम मच गया. कुनिका का ये गुस्सा अभिषेक पर इस कदर फूटा कि उन्होंने उसे घर के बाहर ‘चक्कर कटवाने’ की सीधी धमकी दे डाली.

सुबह की शुरुआत लड़ाई से

एपिसोड की शुरुआत में अशनूर कौर, अमाल मलिक से ये कहती हुई नजर आईं कि वो उनके और अभिषेक बजाज के बारे में फेक नैरेटिव न फैलाएं, लेकिन दोनों की इस बहस के बीस फरहाना कूद पड़ीं. फरहाना ने अशनूर को खूब खरी खोटी सुनाई. फरहाना को इस तरह से बदतमीजी से अशनूर से बात करते हुए देख प्रणित मोरे बीच में कूद पड़े. दोनों बीच झगड़े में डांस करने लगे और ये झगड़ा वहीं खत्म हो गया.

किचन में बगावत

पूरे घर के नॉमिनेशन होने का असली गुस्सा किचन में भी फूटा. कुनिका और नीलम ने काम करने से साफ इनकार कर दिया. जब तान्या ने कैप्टन मृदुल को बताया कि कुनिका मैम बुला रही हैं और आटा-रोटी-बर्तन का काम बाकी है, तब घर के कप्तान मृदुल बेबस नजर आए. वो खुद किचन में गए और उन्होंने किचन टीम को गुजारिश की कि मैं आटा बनाकर आपको दे दूंगा, लेकिन क्या आप उससे रोटी बना देंगे. लेकिन मृदुल की बात न तो कुनिका सदानंद ने मानी, न ही नीलम गिरी ने और न ही तान्या मित्तल ने.

कुनिका के निशाने पर आए अभिषेक बजाज

किचन में हो रही हड़ताल को देख अशनूर ने हिम्मत करके नाश्ते में पोहा बनाया. मृदुल ने सबसे पहले पोहा कुनिका को दिया, लेकिन कुनिका ने शिकायत की कि इसमें नींबू नहीं है. उनकी ये हरकत देख कर अभिषेक बजाज बीच में बोल पड़े, “खाना है तो ऐसा ही मिलेगा, वरना खुद बनाओ.” अभिषेक के इस तरह ‘पोक’ करने (उकसाने) पर कुनिका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वो किचन में गईं और अभिषेक को सीधी धमकी देते हुए कहा, “तुम ज़रा बाहर तो निकल कर देख बेटा, इस तरह से सीनियर सिटिजन को परेशान कर रहे हो, तुम्हें तो मैं ऐसे चक्कर कटवाऊंगी ना, तब सही में पता चल जाएगा.”

61 साल की बच्ची बन गईं कुनिका

कुनिका सदानंद का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. वो पैन (तवा) उठाकर उसे ज़ोर-ज़ोर से पूरे घर में बजाने लगीं.उन्होंने घरवालों की नाक में दम कर दिया और पैन को लगातार बजाती रहीं. उनकी इस हरकत पर फरहाना ने बार-बार कुनिका को ये कहकर टारगेट किया कि जब ड्यूटी नहीं करनी तब किचन में क्यों जा रही हैं. लेकिन कुनिका ने भी आड़े-तिरछे मुंह बनाकर और अजीब आवाजें निकालकर फरहाना को खूब चिढ़ाया, जिसे देखकर बाकी घरवाले हंस पड़े.जब माहौल शांत नहीं हुआ, तब सभी घरवालों ने हार मानकर उसी पैन की थाप पर नाचना शुरू कर दिया.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit