Bigg Boss 19 के घर में हुआ ‘बिच्छू गैंग’ का खुलासा! अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के ग्रुप को दिया नया नाम, शहबाज भी हैरान!

Bigg Boss 19 के घर में हुआ ‘बिच्छू गैंग’ का खुलासा! अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के ग्रुप को दिया नया नाम, शहबाज भी हैरान!

Bigg Boss 19 News: बिग बॉस 19 के घर में हंगामा और ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीता एपिसोड जहां गौरव खन्ना पर चम्मच न धोने को लेकर भारी पड़ा था, वहीं आज का एपिसोड लड़ाई-झगड़ों और एक बड़े नॉमिनेशन ट्विस्ट से भरा रहा. घर में सुबह की शुरुआत ही तकरार के साथ हुई जब कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट पर ड्यूटी न करने का आरोप लगाया, जिस पर अभिषेक ने कुनिका को ही घेर लिया.

कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में कुनिका ने कहा कि तान्या, नीलम और फरहाना ने ड्यूटी नहीं की. फिर अभिषेक ने कहा कि आपने भी नहीं की. बड़ी हैं तो इसलिए कोई बोलता नहीं. अभिषेक को वहां से गुजरते हुए देख अमाल मलिक ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि ‘बाथरूम में ग्रुप प्लानिंग होती है और फिर ये लोग यहां झगड़ा करने आते हैं’. इन सब के बीच घर में असली तूफान तब आया जब फरहाना ने नीलम पर ताना मारा, जिससे बात इतनी बढ़ी कि नीलम ने उन्हें ‘वो औरत नहीं है’ कह दिया. इस झगड़े में मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज ने नीलम का साथ दिया.

झगड़े में कूद पड़ीं मालती

झगड़े में मालती की एंट्री ने माहौल और गरमा दिया. उन्होंने पिछले झगड़े का हवाला देते हुए, नीलम से पूछा कि कल जब उनके साथ लड़ाई हुई थी, तब कौन सपोर्ट कर रहा था? वहीं, बसीर ने कहा कि फरहाना हर झगड़े में नीलम को घसीटती हैं. गाली-गलौज भी हुई, जब कुनिका ने फरहाना को ‘बदतमीज’ कहा और फरहाना ने उन्हें ‘बेशर्म’ कह दिया.

‘बिच्छू गैंग’ बनी गौरव की टीम

बिग बॉस के घर में रिश्तों की बिसात फिर एक बार बदलते हुए नजर आई. अमाल मलिक ने गौरव के ग्रुप को ‘बिच्छू गैंग’ नाम दिया. उधर, अभिषेक और बसीर के बीच नेहल से रिश्ते को लेकर तकरार हुई. अभिषेक ने इसे ‘अचानक’ हुआ बताया, तो कुनिका ने अभिषेक और अशनूर की दोस्ती को ही नकली करार दिया. बसीर ने भी तंज कसते हुए अभिषेक और अशनूर को कपल कहना शुरू कर दिया. इस बीच, मालती अचानक गौरव के पास जाकर बैठ गईं, जिस पर शहबाज ने निशाना साधते हुए कहा कि जो कल तक बुराई कर रही थी, आज उसी के पास है. तो अमाल का कहना था कि ‘दो दुश्मन एक मकसद के लिए दोस्त बने हैं.

दिवाली का तोहफा

इन सब झगड़ों के बीच बिग बॉस ने दिवाली के खास मौके पर 120 प्रतिशत वीकली राशन और मिठाई-सजावट का सामान देकर घरवालों को खुश किया. लेकिन फ़ूट की राजनीति ने खुशियों में सेंध लगा दी. अमाल ने मालती को गौरव की टीम से सावधान रहने को कहा, जिसे मालती ने बिना नाम लिए गौरव को बता दिया. किचन में फिर बवाल हुआ. मालती के खाना बनाने के दौरान, नेहल के दखल से तंग आकर मालती चलीं गईं. बाद में, फरहाना ने मालती को ‘घटिया औरत’ तक कह दिया. प्रणित ने फरहाना के इस बर्ताव से नाराजगी जताई.

नॉमिनेशन की ‘लॉकर’ बाज़ी

बिग बॉस ने हॉरर-थीम वाला नॉमिनेशन टास्क शुरू किया, जिसे ‘चेन रिएक्शन’ का नाम दिया गया. गौरव ने शुरुआत की और नेहल को नॉमिनेट कर दिया. इसके बाद नेहल ने अमाल को सेफ किया, अमाल ने शहबाज को सेफ किया. शहबाज ने प्रणित को नॉमिनेट किया, और प्रणित ने अभिषेक को सेफ किया. अभिषेक ने बसीर को नॉमिनेट किया, और बसीर ने अंत में गौरव को नॉमिनेट कर दिया.

नॉमिनेट हुए सदस्य

  • गौरव खन्ना
  • नेहल चुडासमा
  • बसीर अली
  • प्रणित मोरे

नॉमिनेशन के बाद मालती ने खुशी जताई कि नेहल और बसीर नॉमिनेट हुए हैं, क्योंकि अब ‘कपल टूटेगा’. आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये नॉमिनेशन किन नए समीकरणों को जन्म देगा और इस ‘बिच्छू गैंग’ का अगला वार किस पर होगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit