
Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ का घर हर दिन नए रिश्ते बनाता और बिगाड़ता है. आज का एपिसोड भी एंटरटेनमेंट, तकरार और कॅप्टेन्सी के टास्क से भरा रहा. सलमान खान के शो के इस लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर को उसका नया कैप्टन मृदुल तिवारी मिल गया है, लेकिन साथ ही कैप्टेंसी मिलते ही ड्यूटी को लेकर घर में खींचतान शुरू हो गई है. वहीं, एक तरफ कुछ लोगों की दोस्ती टूटती हुई नजर आई, तो दूसरी तरफ कॉमेडी किंग प्रणित मोरे ने माहौल को खुशनुमा बना दिया.
एपिसोड की शुरुआत में ही बिग बॉस ने बताया कि सभी घरवालों को असेंबली रूम में जाकर किन्हीं दो नामों को कॅप्टेन्सी के लिए नॉमिनेट करना होगा. घरवालों ने इस टास्क में मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, शहबाज और प्रणीत मोरे का नाम लिया. लेकिन बहुमत के आधार पर, सबसे ज्यादा नाम मृदुल और प्रणित मोरे के सामने आए. टाई ब्रेकर राउंड में सभी ने मृदुल तिवारी को चुना और आखिरकार, मृदुल तिवारी ने इस हफ्ते घर के नए कैप्टन की जिम्मेदारी संभाली.
Bigg Boss ke ghar mein baj rahe hai celebration ke dhol, gharwaale mil kar mana rahe hai Abhishek ka birthday!
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/1ecjHgiEvi
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 24, 2025
तान्या का गुस्सा
मृदुल के कैप्टन बनते ही घर में ड्यूटी को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इसी बीच, तान्या और नीलम के बीच चल रही अनबन भी साफ दिखाई दी. तान्या इस बात से काफी नाराज थीं कि नीलम उनसे बात नहीं कर रही हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तान्या ने रात का खाना खाने से मना कर दिया. इस पूरे मामले में शहबाज और फरहाना ने उनका साथ दिया. इस बीच तान्या कोने में बैठकर एक भालू से बात करती हुई नजर आईं.
गौरव और अभिषेक के बीच टशन
मृदुल तिवारी ने जब कैप्टन के तौर पर ड्यूटी बांटना शुरू किया, तब अभिषेक बजाज ने अपनी तरफ से राय देते हुए कहा कि गौरव को किचन की ड्यूटी मिलनी चाहिए. मृदुल ने अभिषेक की बात पर तुरंत सहमति जता दी. अभिषेक का ये सुझाव गौरव को बिल्कुल पसंद नहीं आया. गौरव तुरंत अभिषेक के पास गए और उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. दोनों के बीच इस बात को लेकर थोड़ी तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली. फिर प्रणित ने भी अभिषेक को समझाया कि सबके सामने वो उन्हें इस तरह से स्पॉट में नहीं दाल सकते.
अमाल-तान्या की दोस्ती टूटी
अभिषेक और गौरव के झगड़े के बीच तान्या फरहाना से ये कहती हुई नजर आईं कि उन्हें लगता है कि उनसे बात करके उन्होंने गलती कर दी है, जिसकी वजह से बाकी घरवाले उनसे गुस्सा हैं. ये बातचीत साफ इशारा करती है कि तान्या और अमाल के बीच की पुरानी दोस्ती अब लगभग टूटने की कगार पर है, और इसकी वजह घर के आंतरिक समीकरण हो सकते हैं.
#Abhinoor mein ho rahi hai first date ko lekar charcha, kya hoga iska nateeja?
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDOUY pic.twitter.com/bMDoRYpmAh
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 24, 2025
मस्ती और कॉमेडी का तड़का
दिन की शुरुआत में माहौल खुशनुमा रहा. मृदुल, प्रणित, गौरव, अभिषेक और अशनूर ने एक साथ ट्विनिंग (एक जैसे कपड़े) करते हुए गार्डन एरिया में डांस किया और तस्वीरें खिंचवाईं. घरवालों को बिग बॉस की तरफ से एक मजेदार गेम भी खेलने को मिला, जिसे सबने खूब एंजॉय किया. एपिसोड का अंत प्रणित मोरे के हिट कॉमेडी सेशन के साथ हुआ. प्रणित ने एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज से घरवालों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. उन्होंने अपनी कॉमेडी का निशाना सबसे ज्यादा अशनूर को बनाया, और घरवाले तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे. प्रणित के इस सेशन ने दिनभर की तकरार और तनाव को कम करने का काम किया.

