Bigg Boss 19: कोने में बैठीं नजर आईं तान्या मित्तल, मृदुल के कैप्टन बनते ही गौरव खन्ना को मिली किचन ड्यूटी

Bigg Boss 19: कोने में बैठीं नजर आईं तान्या मित्तल, मृदुल के कैप्टन बनते ही गौरव खन्ना को मिली किचन ड्यूटी

Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ का घर हर दिन नए रिश्ते बनाता और बिगाड़ता है. आज का एपिसोड भी एंटरटेनमेंट, तकरार और कॅप्टेन्सी के टास्क से भरा रहा. सलमान खान के शो के इस लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के घर को उसका नया कैप्टन मृदुल तिवारी मिल गया है, लेकिन साथ ही कैप्टेंसी मिलते ही ड्यूटी को लेकर घर में खींचतान शुरू हो गई है. वहीं, एक तरफ कुछ लोगों की दोस्ती टूटती हुई नजर आई, तो दूसरी तरफ कॉमेडी किंग प्रणित मोरे ने माहौल को खुशनुमा बना दिया.

एपिसोड की शुरुआत में ही बिग बॉस ने बताया कि सभी घरवालों को असेंबली रूम में जाकर किन्हीं दो नामों को कॅप्टेन्सी के लिए नॉमिनेट करना होगा. घरवालों ने इस टास्क में मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, शहबाज और प्रणीत मोरे का नाम लिया. लेकिन बहुमत के आधार पर, सबसे ज्यादा नाम मृदुल और प्रणित मोरे के सामने आए. टाई ब्रेकर राउंड में सभी ने मृदुल तिवारी को चुना और आखिरकार, मृदुल तिवारी ने इस हफ्ते घर के नए कैप्टन की जिम्मेदारी संभाली.

तान्या का गुस्सा

मृदुल के कैप्टन बनते ही घर में ड्यूटी को लेकर चर्चा शुरू हो गई. इसी बीच, तान्या और नीलम के बीच चल रही अनबन भी साफ दिखाई दी. तान्या इस बात से काफी नाराज थीं कि नीलम उनसे बात नहीं कर रही हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तान्या ने रात का खाना खाने से मना कर दिया. इस पूरे मामले में शहबाज और फरहाना ने उनका साथ दिया. इस बीच तान्या कोने में बैठकर एक भालू से बात करती हुई नजर आईं.

गौरव और अभिषेक के बीच टशन

मृदुल तिवारी ने जब कैप्टन के तौर पर ड्यूटी बांटना शुरू किया, तब अभिषेक बजाज ने अपनी तरफ से राय देते हुए कहा कि गौरव को किचन की ड्यूटी मिलनी चाहिए. मृदुल ने अभिषेक की बात पर तुरंत सहमति जता दी. अभिषेक का ये सुझाव गौरव को बिल्कुल पसंद नहीं आया. गौरव तुरंत अभिषेक के पास गए और उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. दोनों के बीच इस बात को लेकर थोड़ी तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली. फिर प्रणित ने भी अभिषेक को समझाया कि सबके सामने वो उन्हें इस तरह से स्पॉट में नहीं दाल सकते.

अमाल-तान्या की दोस्ती टूटी

अभिषेक और गौरव के झगड़े के बीच तान्या फरहाना से ये कहती हुई नजर आईं कि उन्हें लगता है कि उनसे बात करके उन्होंने गलती कर दी है, जिसकी वजह से बाकी घरवाले उनसे गुस्सा हैं. ये बातचीत साफ इशारा करती है कि तान्या और अमाल के बीच की पुरानी दोस्ती अब लगभग टूटने की कगार पर है, और इसकी वजह घर के आंतरिक समीकरण हो सकते हैं.

मस्ती और कॉमेडी का तड़का

दिन की शुरुआत में माहौल खुशनुमा रहा. मृदुल, प्रणित, गौरव, अभिषेक और अशनूर ने एक साथ ट्विनिंग (एक जैसे कपड़े) करते हुए गार्डन एरिया में डांस किया और तस्वीरें खिंचवाईं. घरवालों को बिग बॉस की तरफ से एक मजेदार गेम भी खेलने को मिला, जिसे सबने खूब एंजॉय किया. एपिसोड का अंत प्रणित मोरे के हिट कॉमेडी सेशन के साथ हुआ. प्रणित ने एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज से घरवालों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. उन्होंने अपनी कॉमेडी का निशाना सबसे ज्यादा अशनूर को बनाया, और घरवाले तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे. प्रणित के इस सेशन ने दिनभर की तकरार और तनाव को कम करने का काम किया.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit