Bigg Boss 19: घरवालों के निशाने पर आए गौरव खन्ना! बर्तन धोने के मुद्दे पर पड़ गए अकेले, बसीर से हुई तीखी बहस!

Bigg Boss 19: घरवालों के निशाने पर आए गौरव खन्ना! बर्तन धोने के मुद्दे पर पड़ गए अकेले, बसीर से हुई तीखी बहस!

Bigg Boss 19 News: कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में दिवाली का जश्न तो जारी है, लेकिन जश्न के खुमार के बीच घरवालों के बीच जबरदस्त तकरार भी देखने को मिल रही है. एक तरफ घर में अल्ताफ राजा की एंट्री ने माहौल को खुशनुमा बना दिया, वहीं दूसरी तरफ किचन की जिम्मेदारियों को लेकर घरवाले आपस में भिड़ गए.

सलमान खान के इस मशहूर शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत बेहद सुरीली रही. मशहूर गायक अल्ताफ राजा ने घर में महफिल जमाई. अपने सुपरहिट गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ से लेकर अपनी शायरी तक, अल्ताफ राजा ने ऐसा समां बांधा कि सभी घरवाले झूम उठे और जमकर डांस किया.

नए रिश्तों पर उठी उंगली

बिग बॉस के घर में हुए दिवाली के जश्न के बाद घर में छेड़छाड़ का दौर चला. गौरव खन्ना ने अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट की जोड़ी बनाने की कोशिश की और अशनूर को भी छेड़ा कि उन्हें जलन हो रही है. इस पर फरहाना भड़क गईं और कहा कि उन्हें फुटेज के लिए किसी लव एंगल की जरूरत नहीं है. फरहाना ने साफ तौर पर बसीर की तरफ से नेहल के साथ उनके रिश्ते को ‘फेक’ यानी दिखावा बताया. उनकी बातों से ये भी सामने आया कि फरहाना और नेहल की दोस्ती अब टूट चुकी है.

बसीर और नेहल बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम

इस बीच बसीर अली और नेहल चुडासमा गार्डन एरिया में साथ लेटे नजर आए, उन्हें देखकर कुनिका ने चुटकी ली. बसीर ने भी कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में ‘चस्का’ चाहिए, न कि कोई साधारण रिश्ता. वैसे भी वो अपने रिश्ते दिमाग से नहीं लेते.

चम्मच पर मचा बवाल

बिग बॉस के घर का असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब गौरव खन्ना ने अपनी ड्यूटी करने से इनकार कर दिया. बर्तनों की सफाई के दौरान गौरव ने कुछ चम्मच बिना धोए छोड़ दिए. जब घरवालों ने इस पर सवाल उठाया, तो गौरव अड़ गए कि वो उन्हें नहीं धोएंगे. इस बात पर पहले नेहल से उनकी तीखी बहस भी हुई. बाद में, जब गौरव ने ऊंची आवाज में बात की, तो बसीर भी उनसे लड़ने आ गए.

मालती को लेकर घर में हुआ घमासान

सिंक को लेकर मालती से हुई भयंकर लड़ाई दिन खत्म होते-होते घर में एक और घमासान छिड़ गया. कुनिका ने आरोप लगाया कि मालती ने सिंक में कुछ फेंका है, जिसे मालती मानने को तैयार नहीं थीं. इस छोटी सी बात पर फरहाना और नेहल भी मालती से बुरी तरह भिड़ गईं, जिस पर मालती ने भी पलटकर कड़ा जवाब दिया. इस झगड़े के बाद में, फरहाना गौरव को ये समझाते हुए नजर आईं कि वो बहुत जल्दी चीजों को छोड़ देते हैं (गिव-अप) और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit