
Bigg Boss 19 Written Update: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में घर में इमोशंस और ड्रामा का ऐसा तूफान आया, जिसने सबको हिलाकर रख दिया. घरवालों के लिए उनके परिवार से आईं चिट्ठियों ने जहां कुछ आंखें नम कीं, वहीं कैप्टेंसी की लालच ने इन रिश्तों में जहर घोल दिया. गुरुवार, 16 अक्टूबर के एपिसोड में फराहना भट्ट ने कुछ ऐसा किया कि पूरा घर उनके खिलाफ हो गया और गौरव खन्ना की एक नादानी ने बिग बॉस का पारा चढ़ा दिया.
बिग बॉस ने घरवालों को एक ऐसा टास्क दिया, जिसने उन्हें खुशी और दुविधा के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया. घर के सदस्य लगभग आधा सीजन बिता चुके हैं और अपने परिवार को याद कर रहे थे. बिग बॉस ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए घर से आईं चिट्ठियां भेजीं, लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट था. ये टास्क सीधे-सीधे कैप्टेंसी से जुड़ा था.
चिट्ठी तय करने वाली थी कप्तान
नियम के मुताबिक, हर राउंड में एक अलग संचालक होगा और संचालक के अलावा बाकी घरवालों को उसकी चिट्ठी ढूंढनी होगी. जिसे चिट्ठी मिलती, उसके पास दो ऑप्शन थे. या तो उन्हें वो चिट्ठी संचालक को देकर उसे खुश करना था और खुद कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो जाना था, या फिर चिट्ठी को फाड़कर कैप्टेंसी की रेस में बने रहना था.
Kunickaa aur Nehal ke beech ho rahi hai Abhishek ko lekar interesting conversation.
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDh5q pic.twitter.com/ETuN8rnFLM
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 16, 2025
इमोशनल हुए घरवाले
कॅप्टेन्सी के टास्क की शुरुआत काफी इमोशनल रही. पहले ही राउंड में नेहल चुडासमा ने प्रणित मोरे की चिट्ठी ढूंढ निकाली और बिना एक पल सोचे अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़कर वो खत प्रणित को दे दिया. अपने परिवार का खत पढ़ते-पढ़ते प्रणित फूट-फूटकर रो पड़े, जिसे देखकर बाकी घरवाले भी भावुक हो गए. यही इंसानियत बसीर अली और गौरव खन्ना ने भी दिखाई. बसीर ने मृदुल तिवारी को उनकी चिट्ठी दी और गौरव ने कुनिका सदानंद को उनका खत सौंपकर कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर होने का फैसला किया.
फराहना ने दिखाया असली रंग
जहां एक तरफ घर में त्याग और दोस्ती की मिसालें दी जा रही थीं, वहीं दूसरी तरफ फराहना ने अपने इरादे साफ कर दिए. जब नीलम के घर से आई चिट्ठी फराहना के हाथ लगी, तो उन्होंने इंसानियत को दरकिनार करते हुए कैप्टेंसी के लिए उस खत को फाड़ दिया. फराहना के इस कदम से घर में भूचाल आ गया.
फरहाना पर फूटा अमाल का गुस्सा
फरहाना का रवैया देखते ही अमाल मलिक गुस्से से आग-बबूला हो गए और उन्होंने ऐलान कर दिया कि वो मरते दम तक फराहना को कैप्टन नहीं बनने देंगे. बसीर ने फराहना से अपनी दोस्ती खत्म कर दी, तो शहबाज ने कहा कि अगर वो कैप्टन बनीं तो कोई काम नहीं करेगा. पूरा घर फराहना के खिलाफ एकजुट हो गया. अमाल ने तो गुस्से में फराहना को ‘जहरीली औरत’ तक कह दिया.
गौरव की गलती
फराहना की हरकत से टूटीं नीलम को संभालने के लिए गौरव खन्ना ने फटे हुए खत के टुकड़े उठा लिए. लेकिन उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी. बिग बॉस के मना करने के बावजूद, उन्होंने टुकड़ों में लिखे कुछ शब्द पढ़ लिए और नीलम को बता दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ टुकड़े वॉशरूम में छिपाकर बाद में नीलम को दे दिए.
Argument badhi itni ki Pranit ne directly keh diya Farrhana ko fake!
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now: https://t.co/c0YXLBDh5q pic.twitter.com/MVgtwOdtca
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 16, 2025
सब को मिली सजा
गौरव की ये हरकत बिग बॉस की नजरों से नहीं बच सकी. बिग बॉस ने घरवालों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और नियमों का उल्लंघन करने के लिए गौरव को फटकार लगाई. सजा के तौर पर, बिग बॉस ने न केवल कैप्टेंसी टास्क को तुरंत रद्द कर दिया, बल्कि यह भी ऐलान किया कि अब घर में किसी की भी चिट्ठी नहीं आएगी. इस फैसले के बाद घर में मातम पसर गया. सभी ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी, लेकिन बिग बॉस ने अपना फैसला नहीं बदला.
अमाल ने तोड़ी फराहना की प्लेट
टास्क रद्द होने के बाद फराहना सबके निशाने पर आ गईं. अमाल मलिक ने गुस्से में पहले फराहना के अंडे छिपा दिए और जब वह खाना खाने बैठीं, तो उनकी प्लेट छीनकर तोड़ दी. दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई और बात एक-दूसरे के परिवार पर भद्दे कमेंट्स तक पहुंच गई. साफ है कि इस एक टास्क ने घर के समीकरण पूरी तरह से बदल दिए हैं और आने वाले दिनों में और भी बड़ा तूफान देखने को मिल सकता है.