Bigg Boss 19: प्रणित मोरे ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बसीर अली को लेकर की थी ‘गंदी बात’

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बसीर अली को लेकर की थी ‘गंदी बात’

Bigg Boss 19 News: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) अब अपने ग्रैंड फिनाले के दरवाजे पर है, लेकिन इससे ठीक पहले घर के अंदर की एक ऐसी बात सामने आ गई है, जिसको लेकर बसीर अली बिग बॉस से खफा थे. मीडिया के सामने हुए सवालों-जवाबों के दौरान, प्रणित मोरे द्वारा की गई बसीर अली के खिलाफ की एक बहुत ही आपत्तिजनक बात पकड़ी गई, जिसके लिए उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक्टर से माफी मांगी.

मीडिया ने प्रणित से सीधा सवाल किया कि उन्होंने बसीर अली के बारे में ऐसा क्यों कहा था कि “बसीर को तो उसकी बहन भी चलेगी?” पहले तो प्रणित ने साफ मना कर दिया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था, लेकिन जब पत्रकार ने उन्हें उनकी पूरी बात याद दिलाई, तब उन्होंने कहा कि मुझे वो बात याद तो नहीं. लेकिन अगर ऐसा हुआ है, तो वो गलत है और साथ में उन्होंने बसीर अली से हाथ जोड़कर माफी मांगी.

प्रणित की इस हरकत पर उनके साथी फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट और अमाल मलिक ने भी उन्हें तुरंत रोका और कहा कि ये बात उन्होंने बिल्कुल गलत कही थी. बसीर अली को जब शो से बाहर निकलने के बाद पता चला था कि प्रणित ने उनके बारे में ऐसी बात कही है, तब वो बहुत गुस्से में थे. उन्होंने ये भी सवाल पूछा था कि बिग बॉस और सलमान खान ने इस गंभीर बात का मुद्दा क्यों नहीं उठाया?

मालती हुईं आउट

हाल ही में बिग बॉस में हुए मिड वीक एविक्शन में मालती चाहर घर से बाहर हो गई हैं. वोट कम मिलने के कारण उन्हें फिनाले से ठीक पहले शो छोड़ना पड़ा. मालती के बाहर होने के बाद, ट्रॉफी जीतने की दौड़ में अब ये 5 सदस्य बचे हैं.

  • गौरव खन्ना
  • प्रणित मोरे
  • अमाल मलिक
  • तान्या मित्तल
  • फरहाना भट्ट

अब 7 दिसंबर को पता चलेगा कि इन पांचों में से कौन ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी उठाएगा. अब क्या प्रणित की इस माफी से उनकी इमेज सुधरेगी या बसीर के फैन्स इसका असर वोटिंग पर दिखाएंगे? ये दिखना दिलचस्प होगा.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit