
Bigg Boss 19 News: ‘बिग बॉस 19’ में इस समय फैमिली वीक चल रहा है, जिसने घर के माहौल को इमोशनल और मनोरंजक बना दिया है. एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनसे मिलने आ रहे हैं. सलमान खान के शो के लेटेस्ट एपिसोड में, कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के बड़े भाई प्रयाग मोरे ने घर में एंट्री ली. उनके साथ उनका प्यारा सा भांजा अभीर भी आया, जिसे देखकर पूरा घर खुशी से झूम उठा. वहीं, अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक ने भी एंट्री ली और तान्या के बारे में उन्हें ‘चेतावनी’ दे डाली.
एपिसोड की शुरुआत में, प्रणित मोरे के बड़े भाई प्रयाग मोरे ने स्टोर रूम से घर में एंट्री की, जबकि प्रणित को बिग बॉस ने स्टोर रूम में ही बंद कर दिया था. प्रयाग ने सबसे बहुत ही गर्मजोशी से मुलाकात की और सभी घरवालों की तारीफ की. कइयों ने तो ये भी कहा कि उनकी कॉमेडी प्रणित से अच्छी है. उन्होंने बताया कि उनमें और प्रणित में महज डेढ़ साल का फासला है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो बड़े भाई हैं, तो प्रणित को टैलेंट उनसे ही आया है.
View this post on Instagram
तान्या हुईं रोस्ट
प्रयाग ने तान्या को उनके मुंह पर ही रोस्ट करते हुए सबका ध्यान खींचा. उन्होंने तान्या से पूछा कि क्या वो सच में 800 साड़ियां लेकर आई हैं? इस पर तान्या ने जवाब दिया कि उनके घर में एक पूरा फ्लोर साड़ियों और कपड़ों से भरा हुआ है. घरवाले इस पर खूब हंसे और सोचने लगे कि शायद तान्या को पता नहीं चला कि वह ‘रोस्ट’ हो रही हैं.
अमल को भाई अरमान की ‘चेतावनी’
इसी दौरान, सिंगर अरमान मलिक ने अमल को खास तौर पर तान्या के बारे में सचेत किया। उन्होंने कहा कि तान्या जिस तरह से ‘राजू और काजू’ की कहानी सुनाकर उन्हें गलत दिखा रही थीं, वो उन्हें पसंद नहीं आया. अरमान ने साफ कहा कि उन्हें तान्या बिल्कुल पसंद नहीं हैं और उन्होंने अमल को उनके चक्कर में ज्यादा न पड़ने की सलाह दी. अरमान के आने से घर का माहौल और खुशनुमा हो गया. उन्होंने फरहाना, शहबाज और अमल के साथ बैठकर खूब हंसी-मजाक किया.
अरमान और अमाल की जुगलबंदी
बिग बॉस ने अनाउंस किया कि घर में मेहमान आए हैं तो क्यों न एक संगीत की महफिल सज जाए. इसके बाद सभी गार्डन एरिया में बोनफायर के चारों ओर बैठ गए. मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने गाना शुरू किया और उनके भाई अमल ने भी उनका साथ दिया. इसके बाद, अरमान ने फरहाना के साथ भी जैम किया, जिसे घरवालों ने खूब एन्जॉय किया और तालियों से उनका स्वागत किया.
प्रणित मोरे ने की कॉमेडी
संगीत की महफिल के बाद, प्रणित मोरे की कॉमेडी शुरू हुई।.उन्होंने सबको बारी-बारी से रोस्ट करना शुरू कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने खुद के परिवार और भाई प्रयाग को भी नहीं छोड़ा. उनकी कॉमेडी ने घरवालों को खूब हंसाया. अरमान के जाने के बाद, घर में तान्या और फरहाना की दोस्ती पर फिर से सवाल उठे. फरहाना जब तान्या से बात करने आईं तो तान्या ने साफ कह दिया कि अब उनकी दोस्ती नहीं हो सकती. उनका मानना था कि फरहाना अक्सर उनकी बेइज्जती करती हैं, जिसे वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकतीं.
भावुक हुए प्रणित
एपिसोड के अंत में, प्रणित के भाई प्रयाग के साथ उनकी भाभी और नन्हा भतीजा अभीर घर में दाखिल हुए. अपने नन्हे भतीजे को देखकर प्रणित खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे. अभीर को देखकर घर का हर सदस्य एक्साइटेड हो गया और सभी ने छोटे अभीर पर खूब प्यार लुटाया. येह पल शो का सबसे भावनात्मक और प्यारा लम्हा बन गया. अब क्या अरमान मलिक की चेतावनी अमल को तान्या से दूर कर पाएगी? और फैमिली वीक में और कौन से इमोशनल पल देखने को मिलेंगे? ये देखना दिलचस्प होगा.