Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ भद्दा कमेंट, राशन गया तो भिड़े घरवाले

Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ भद्दा कमेंट, राशन गया तो भिड़े घरवाले

Bigg Boss 19 Written Update: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का घर जंग का अखाड़ा बन चुका है. सलमान खान के इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक टास्क की वजह से ऐसा बवाल मचा कि घरवालों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. सारा गुस्सा क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर पर फूटा, जिनकी एक गलती ने पूरे घर के राशन में मिलने वाली अच्छी चीजों के सप्लाई पर ताला लगा दिया. बात यहीं नहीं रुकी, बहस इतनी बढ़ी कि मालती ने नेहल के कपड़ों पर ऐसा भद्दा कॉमेंट कर दिया, जिसके बाद घर में भूचाल आ गया.

बिग बॉस ने घरवालों को ‘टेडी डियर’ संभालने का टास्क दिया था. पहले दिन मालती से टेडी जमीन पर गिरा दिया था, लेकिन असली हंगामा दूसरे दिन हुआ. जब अंग्रेजी बोलने और टास्क में हुई गलतियों के चालान कटने शुरू हुए, तो बिग बॉस ने एक झटके में 11 राशन आइटम छीन लिए. घर में बचा-कुचा राशन देखकर सभी के होश उड़ गए और सबने मिलकर मालती को घेर लिया.

मालती पर फूटा घरवालों का गुस्सा

जैसे ही राशन कटने की खबर आई, घरवाले आगबबूला हो गए. नेहल ने चिल्लाते हुए कहा, “इसके चेहरे पर कोई पछतावा तक नहीं है. बेशर्मी की भी हद होती है, वो लड़की हंस रही है.” बसीर ने शहबाज को फटकार लगाई कि उन्होंने ही मालती और नेहल को उकसाया था. मालती ने अपनी गलती के लिए सॉरी भी कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने सफाई में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का उदाहरण दिया कि वो भी वेजिटेरियन हैं, जो सुनकर घरवाले और भड़क गए.

एक कॉमेंट पर मचा बवाल

लड़ाई के दौरान जब नेहल ने मालती से पूछा कि उन्होंने जिंदगी में खुद क्या किया है, तो मालती ने सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने नेहल को कहा, “अगली बार कपड़े पहनकर मुझसे बात करना.” उनकी बातें सुनते ही घर में सन्नाटा पसर गया. कुनिका, बसीर और नेहल समेत सभी घरवाले हैरान रह गए. सबने मालती को उनके इस घटिया कॉमेंट के लिए लताड़ा और माफी मांगने को कहा, लेकिन मालती अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुईं.

‘हलवे’ पर हुई नई जंग

जहां एक तरफ मालती पूरे घर के निशाने पर थीं, वहीं उनकी तान्या मित्तल से दोस्ती हो गई, जिनसे घर में आते ही उनकी लड़ाई हुई थी. दूसरी ओर, कम राशन को लेकर कुनिका ने फरमान सुनाया कि अब घर में सूजी का हलवा नहीं बनेगा. इस पर तान्या मित्तल और अमाल मलिक भड़क गए. बाद में जब तय हुआ कि कुनिका ही हलवा बनाएंगी, तो मालती ने तंज कसते हुए कहा, “गंदा हलवा बनेगा.” इस पर बसीर ने उन्हें ‘यूजलेस’ तक कह डाला.

चुगली और प्लानिंग का दौर जारी

लड़ाई के बाद घर में ग्रुप बन गए और चुगलियों का दौर शुरू हो गया. मालती ने अशनूर को बताया कि नेहल जानबूझकर ऐसे कपड़े पहनती हैं और लड़ने के लिए तैयार होकर आती हैं. वहीं, फरहाना के साथ भी उनकी जमकर बहस हुई, जिसमें मालती ने खुलासा किया कि फरहाना कोई ‘पीस एक्टिविस्ट’ नहीं, बल्कि घर से लड़कर आई हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit