
Bigg Boss 19 News: ‘बिग बॉस 19’ के घर में दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने आते ही पूरे गेम का नक्शा बदल दिया है. सलमान खान के इस शो को बाहर से देखकर आईं मालती कंटेस्टेंट्स के समीकरण को बखूबी समझती हैं और अपने तेवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. उनकी एंट्री के बाद घरवालों के बीच हो रही खींचतान और गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में दिन की शुरुआत हमेशा की तरह किचन के झगड़े से हुई. भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम ने साफ ऐलान कर दिया कि वो किसी भी कीमत पर खाना नहीं बनाएंगी, जिससे किचन में बड़ा बवाल हो गया. घर के बिगड़े हालात देख अभिषेक ने मोर्चा संभाला और हिम्मत दिखाते हुए कहा कि अगर आप लोग साथ दें, तो वो खाना बना सकते हैं.
गौरव से टकराई मालती
मालती ने किचन में रोटी बनाने में दिक्कत होने पर सदस्यों से मदद मांगी, लेकिन नेहल ने मना कर दिया और नीलम पहले ही साइड हो चुकी थीं. जब गौरव ने रोटी के आकार पर मालती से कुछ कहा, तब मालती ने उन्हें टोकते हुए कहा, “आप मत बोलिए गौरव जी, या तो आप ही कर लीजिए.” इस पर गौरव ने जवाब दिया कि फ़ूड टीम में होने के नाते उन्हें बोलने का पूरा हक है. इस ‘रोटी’ विवाद की गॉसिप नीलम ने तुरंत अमाल और जीशान को बताई. अमाल ने मालती के खेल को समझते हुए कहा, “अच्छा खिलाड़ी आया है.”
मालती बनाम तान्या
मालती चाहर घर में आते ही पुराने मुद्दे उठा रही हैं, खासकर तान्या मित्तल से जुड़े. उनके इस रवैये से घर के कई सदस्य अब उन्हें नापसंद करने लगे हैं. नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या इमोशनल होकर रो पड़ीं, जिससे मालती और तान्या के बीच का रिश्ता और खराब होता नजर आ रहा है. तान्या जीशान कादरी को अपना भाई मानती हैं, उन्हें मालती से बढ़ती नजदीकी बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. तान्या और नीलम लगातार मालती को लेकर चुगली कर रही हैं. तान्या ने नीलम से कहा कि मालती की वजह से सब उनसे दूर हो रहे हैं.
मालती, फरहाना और नेहल का ‘नया ग्रुप’ बना
वैसे तो अब तक बिग बॉस का घर दो गुटों में बंट चुका था. लेकिन अब फरहाना, मालती और नेहल ने आपस में मिलकर अपना एक नया ग्रुप बना लिया है. उन्होंने अपनी खूबियों पर चर्चा की और मालती ने कन्फर्म किया कि उनका ग्रुप तो पहले ही बन चुका है.
राशन टास्क में मालती बनीं पाम रीडर
बिग बॉस ने घरवालों को राशन कमाने के लिए एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें कुछ फिगर्स बनाने थे. इस दौरान मालती ने पाम रीडर बनकर मजेदार भविष्यवाणी की. उन्होंने तान्या और नीलम का हाथ देखकर कहा, “नीलम इतना टाइम इन्वेस्ट करती है तान्या को सुनने में.” घरवालों ने मिलकर टास्क का 80% हिस्सा सफलतापूर्वक जीत लिया.
फरहाना का ‘भूतनी’ अवतार
घर में आज फरहाना का एक अनोखा रूप देखने को मिला, जब वो भूतनी बनकर घूमती दिखीं. दरअसल शाहबाज ने उन्हें मस्ती-मस्ती में पूल में फेंक दिया था. पूल से बाहर आने के बाद अपने गीले बालों के साथ घर के सदस्यों को डराने की कोशिश कर रही थीं. जब शहबाज ने फिर एक बार शरारत करते हुए उन्हें स्टोर रूम में बंद कर दिया, तब फरहाना बाहर आकर बेल्ट से उन्हें पीटने लगीं.
कुनिका को लेकर हुई गॉसिप
इस बीच, जीशान ने कुनिका पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ये औरत जिस ग्रुप को सलमान डांट लगाते हैं, उसे छोड़कर तुरंत दूसरे में चली जाती है.’ तान्या और नीलम ने भी कहा कि वो अकेले आई थीं और अकेले ही जाएंगी, जबकि सर (जीशान) कहते हैं कि सबको साथ लेकर चलो, जो उनसे नहीं होगा.