Bihar Chunav: महिला संवाद में तेजस्वी यादव का ऐलान, बिहार में RJD लाएगी MAA योजना

Bihar Chunav: महिला संवाद में तेजस्वी यादव का ऐलान, बिहार में RJD लाएगी MAA योजना

भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह 10 दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार दौरे पर आएंगे और बेतिया और समस्तीपुर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर मंत्री मंगल पांडेय ने धर्मेंद्र प्रधान को बधाई दी और एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया. उधर, जेडीयू ने तेजस्वी को क्रेडिट चोर बताया तो आरजेडी ने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार और अपराध से समझौते का आरोप लगाया. आइए बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर डाल लेते हैं.

1- अब MAA योजना लाएगी राजद: तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपनी राजनीतिक रणनीति में बदलाव किया है. पार्टी अब MAA योजना लाएगी. गुरूवार को राजधानी के वेटरनरी कॉलेज में पार्टी की तरफ से आयोजित महिला संवाद के बाद मीडिया से बातें करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बातें कही. तेजस्वी यादव ने मां बहन सम्मान योजना पर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं यहां आईं हैं. हम लोग मां-बहन सम्मान योजना देंगे और महिलाओं को उनका सम्मान दिलाएंगे, उन्होंने घोषणा की कि MAA योजना लाएंगे. एम से मकान, ए से अनाज और और ए से आमदनी. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि बिहार की महिला अक्ल मे नंबर वन हैं, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नकल में नंबर वन हैं.

2- राजधानी में महिलाओं से संवाद करेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस पार्टी के बड़े चेहरे में शुमार होने वाली सांसद प्रियंका गांधी शुक्रवार को राजधानी में रहेंगी. प्रियंका पार्टी की तरफ से आयोजित होने वाली महिला संवाद में हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस ऑफिस सदाकत आश्रम में किया गया है. प्रियंका इसके बाद मोतिहारी जाएंगी, जहां वह पार्टी की तरफ से आयोजित रैली में हिस्सा लेंगी.
ज्ञात हो कि प्रियंका गांधी कुछ ही दिन पहले राज्य में कांग्रेस पार्टी की तरफ से निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आईं हुई थीं.

3- 10 दिनों के भीतर दूसरी बार बिहार आयेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दस दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आयेंगे. 26 सितंबर को बिहार आ रहे अमित शाह के कार्यक्रम का शेड्यूल भी तय कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को अमित शाह भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. इसका आयोजन बेतिया में किया गया है. शाम 5:00 बजे वह पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. 27 सितंबर को अमित शाह समस्तीपुर के सराय रंजन में बाकी बचे जोन के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में अमित शाह को पार्टी की रणनीति से अवगत कराया जाएगा.

4- धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में NDA की होगी प्रचंड जीत- BJP

बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार भाजपा का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं. उनके साथ सह-प्रभारी के रूप में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और गुजरात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर उनको भी बधाई और शुभकामनाएं दीं. पांडेय ने कहा कि यह नियुक्ति बिहार में NDA की मजबूती को बढ़ावा देने के लिए अहम है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कुशल मार्गदर्शन में पुनः प्रदेश में एनडीए की प्रचंड जीत होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी.

5- क्रेडिट चोर हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव- JDU

बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरूवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास 17 महीनों के झूठे ढोल पीटने के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं है. झूठे श्रेय की राजनीति को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में भी वो इसी झूठ के सहारे जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते रहे पर परिणाम सबके सामने हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह राजनीति की विडंबना और बेशर्मी की पराकाष्ठा है कि जिनके माता-पिता ने पूरे 15 वर्षों तक बिहार पर शासन किया वो आज उन 15 वर्षों की चर्चा करने से बचते हैं और केवल 17 महीनों का झूठा राग अलापते रहते हैं. इससे स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव स्वयं मान चुके हैं कि उनके माता-पिता के 15 वर्षों का शासन हर मोर्चे पर फिसड्डी और असफल रहा.

6- नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में धकेला- RJD

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि थ्री-C क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने का दम भरने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने थ्री-सी यानि क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म से समझौता कर बिहार को गर्त में धकेल दिया. राजद प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने अपने नीति सिद्धान्तों को तिलांजलि देते हुए अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिक ताकतों से समझौता कर बिहार को बर्बाद कर दिया. बिहार सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार और अपराध जैसे गंभीर आरोप से घिरे हुए हैं फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन धारण किए हुए हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit
Scroll to Top