CBI ने BHEL के पूर्व अधिकारी पर दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला, छह जगहों पर की छापेमारी

CBI ने BHEL के पूर्व अधिकारी पर दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला, छह जगहों पर की छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तेलंगाना के कोठागुडेम स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के पूर्व सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर/डिप्टी मैनेजर जी. शिवा नागेश्वर राव और तीन निजी व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. यह मामला 6 नवंबर 2025 को दर्ज किया गया.

शिकायत बीएचईएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) की ओर से दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि कोठागुडेम थर्मल पावर प्रोजेक्ट में भुगतान में गड़बड़ियां की गईं.

जीएसटी इनपुट क्रेडिट को गलत तरीके से किया ट्रांसफर

जांच में सामने आया कि आरोपी अधिकारी ने तीन निजी कंपनियों के जीएसटी इनपुट क्रेडिट को गलत तरीके से अन्य सब-कॉन्ट्रैक्टरों को ट्रांसफर किया और इस रकम का दुरुपयोग किया. सीबीआई ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में छह जगहों पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत बरामद हुए हैं. एजेंसी अब पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल हैं.

अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इससे पहले पिछले महीने सीबीआई ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) और दो निजी कंपनियों – ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड और पावर इनफ्रेमेच प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन पर आरोप है कि इन्होंने रिकॉर्ड में हेरफेर किया और फर्जी बिल जमा किए, जिससे BHEL को 35 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. यह पूरा मामला तेलंगाना के NTPC के रामागुंडम प्लांट में चल रहे प्रोजेक्ट के दौरान हुआ.

बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप

यह मुकदमा 14 अक्टूबर को दर्ज किया गया ता. यह BHEL-PSWR, नागपुर के अतिरिक्त महाप्रबंधक (सतर्कता) हरीश कुमार गुप्ता की 12 मार्च की शिकायत पर आधारित है. शिकायत में एनटीपीसी के 2×800 MW रामागुंडम साइट पर 2017 से 2022 के बीच बॉयलर यूनिट 1 के इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के काम में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
Pinterest
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp
Reddit