
दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है जहां एक ड्राइवर ने उसके ही मालिक ट्रांसपोर्टर के 5 साल के बच्चे की नृशंस हत्या कर दी. ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया था कि उनका बच्चा घर के बाहर से खेलते-खेलते लापता हो गया. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि बच्चा आखिरी बार ड्राइवर के साथ देखा गया था. पुलिस जब ड्राइवर के घर पहुंची तो वहां पर बच्चे का खून से लथपथ शव पड़ा था. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नरेला थाना क्षेत्र के सन्नोठ गांव का है, बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस डिपार्टमेंट को ट्रांसपोर्टर संजीव चौधरी का कॉल आया था. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका 5 साल का बेटा तेजस घर के बाहर खेल रहा था और वह अचानक वहां से गायब हो गया है. पुलिस ने गुमशुदगी में मामला दर्ज किया और जांच की तो पता चला कि आखिरी बार बच्चे तेजस को उनके ही ड्राइवर नीतू के साथ देखा गया था.
पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली वह तुरंत ड्राइवर नीतू जहां रहता था वहां पहुंचे. वहां का नजारा देख लोग सहम गए क्योंकि वहां पर नीतू तो नहीं मिला लेकिन 5 साल के मासूम तेजस का खून से लथपथ शव मिला. पुलिस ने बताया कि तेजस के पेट में कई बार चाकू से वार किए गए थे. वहीं सिर को ईंट या पत्थर की सहायता से कुचला गया. नृशंस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ड्राइवर नीतू फिलहाल फरार हो गया है. वहीं मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार और इलाके में मातम पसर गया है.
मालिक ने मारे थे थप्पड़
तेजस के परिवार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दिवाली के दिन उनके दो ड्राइवर नीतू और वसीम के बीच झगड़ा हो गया था. दोनों के बीच झगड़ा होने की वजह से नीतू ने वसीम की पिटाई कर दी थी. जब ट्रांसपोर्टर संजीव चौधरी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों को फटकार लगाई और नीतू को 2-4 थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद दोनों को उन्होंने घर भेज दिया था. प्राथमिक जांच के मुताबिक पुलिस को शक है कि ड्राइवर नीतू ने बच्चे की हत्या बदले की भावना के चलते की है. मालिक से बदला लेने के लिए ही बच्चे की हत्या को अंजाम दिया गया है.
आरोपी को तलाश रही पुलिस
हालांकि पुलिस ने मौके से मासूम के शव को बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वारदात की जगह से फोरेंसिक टीम ने जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस लगातार फरार आरोपी नीतू की तलाश में जुटी है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी है.